दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भंडारा अग्निकांड : दो नर्सों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज

महाराष्ट्र के भंडारा में जिला अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी. अस्पताल कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगा था. मामले में दो नर्सों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

भंडारा अग्निकांड
भंडारा अग्निकांड

By

Published : Feb 19, 2021, 6:35 PM IST

मुंबई :महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि विदर्भ के भंडारा जिला अस्पताल की नवजात देखभाल इकाई में आग की घटना के सिलसिले में दो नर्सों की कथित लापरवाही के मामले में उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

देशमुख ने कहा कि डीएसपी स्तर के अधिकारियों द्वारा मामले की गहराई से जांच की जा रही है. उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी.

पढ़ें- भंडारा अस्पताल अग्निकांड : परिजनों ने अस्पताल कर्मचारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

गौरतलब है कि भंडारा के चार मंजिला जिला अस्पताल की नवजातों के लिए विशेष देखभाल वाली इकाई में पिछले महीने आग लगने से दस नवजातों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details