मथुरा : देश के प्रसिद्ध भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को किसी अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है. देवकीनंदन ठाकुर के कार्यालय में 18 अप्रैल को +3444 नंबर से धमकी भरा कॉल आया था. इस मामले में विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जैंत पुलिस को शिकायत दी गई है. संस्था ने पुलिस से कथावाचक को सुरक्षा देने की मांग की है.
बताया जाता है कि 16 अप्रैल को कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराष्ट्र के वासिम में थे. वहां उन्होंने कथा के बाद हनुमान जयंती को मौके पर शोभायात्रा की अगुवाई की थी. तब देवकीनंदन ने देश में निकाली जा रही शोभायात्राओं पर पथराव को गलत बताते हुए देश में ईशनिंदा कानून की मांग उठाई थी. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बताया कि उन्होंने हनुमान जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र के वासिम में हनुमान शोभायात्रा निकाली थी. इसमें बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल हुए थे. शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई थी.