चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर (Dr. Gurpreet Kaur) का ट्विटर अकाउंट अचानक ससपेंड कर दिया गया. बता दें कि गुरुवार को डॉ. गुरप्रीत कौर और पंजाब के सीएम भगवंत मान की शादी चंडीगढ़ में सीएम आवास पर हुई थी.
शादी के अगले दिन CM मान की पत्नी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड
पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) की पत्नी डॉ.गुरप्रीत कौर के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि एक दिन पूर्व ही गुरप्रीत की मान से शादी हुई है.
विवाह से पहले ही पंजाब के समस्त राजनीतिक दलों ने ट्वीट करके गुरप्रीत कौर को शुभकामनाएं दीं. शादी के बाद पंजाब के मंत्रियों ने भी डा. गुरप्रीत कौर को बधाइयां दीं. गुरप्रीत कौर ने भी आप के वरिष्ठ नेताओं द्वारा ट्वीट की गई तस्वीरों को साझा करके उनका आभार व्यक्त किया. इतना ही नहीं शादी वाले दिन भी गुरप्रीत कौर की मेहंदी लगी फोटो शेयर हुई थी. शादी होने के बाद भी गुरप्रीत ने मुख्यमंत्री के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉ. गुरप्रीत कौर के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड किए जाने को ट्विटर के नियमों का उल्लंघन बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - पंजाब CM भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी की तस्वीरें, बाराती बनकर पहुंचे थे 'आप' के केजरीवाल