दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शादी के अगले दिन CM मान की पत्नी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड

पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) की पत्नी डॉ.गुरप्रीत कौर के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि एक दिन पूर्व ही गुरप्रीत की मान से शादी हुई है.

Dr. Gurpreet Kaur
डॉ.गुरप्रीत कौर

By

Published : Jul 8, 2022, 2:02 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 2:40 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर (Dr. Gurpreet Kaur) का ट्विटर अकाउंट अचानक ससपेंड कर दिया गया. बता दें कि गुरुवार को डॉ. गुरप्रीत कौर और पंजाब के सीएम भगवंत मान की शादी चंडीगढ़ में सीएम आवास पर हुई थी.

विवाह से पहले ही पंजाब के समस्त राजनीतिक दलों ने ट्वीट करके गुरप्रीत कौर को शुभकामनाएं दीं. शादी के बाद पंजाब के मंत्रियों ने भी डा. गुरप्रीत कौर को बधाइयां दीं. गुरप्रीत कौर ने भी आप के वरिष्ठ नेताओं द्वारा ट्वीट की गई तस्वीरों को साझा करके उनका आभार व्यक्त किया. इतना ही नहीं शादी वाले दिन भी गुरप्रीत कौर की मेहंदी लगी फोटो शेयर हुई थी. शादी होने के बाद भी गुरप्रीत ने मुख्यमंत्री के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉ. गुरप्रीत कौर के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड किए जाने को ट्विटर के नियमों का उल्लंघन बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - पंजाब CM भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी की तस्वीरें, बाराती बनकर पहुंचे थे 'आप' के केजरीवाल

Last Updated : Jul 8, 2022, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details