दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल पर बोले भगवंत मान, भाजपा ने किया धोखा

तीन कृषि कानूनों पर मचे बवाल के बीच केंद्र सरकार इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल (electricity amendment bill) लेकर आ रही है. आम आदमी पार्टी ने इस बिल को किसानों के साथ धोखा करार दिया है. भगवंत मान ने कहा कि एक तरफ तीन काले कानूनों का विरोध हो रहा है, वहीं केंद्र सरकार एक और काल कानून लेकर आ रही है.

भगवंत मान
भगवंत मान

By

Published : Jul 22, 2021, 5:37 PM IST

नई दिल्ली :तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के मुद्दे अभी थमा भी नहीं है कि केंद्र सरकार एक और कानून इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल (electricity amendment bill) लेकर आ रही है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल को लेकर सवाल उठाया है. आम आदमी पार्टी नेता भगवंत मान ने इस कानून को लेकर सवाल उठाया है. बता दें कि मौजूदा संसद सत्र में चर्चा के लिए यह बिल 27वें नंबर पर लिस्टेड है.

ईटीवी भारत से बातचीत में आम आदमी पार्टी के पंजाब संयोजक भगवंत मान (Bhagwat Mann) ने कहा कि किसानों के साथ जब केंद्र सरकार की वार्ता चल रही थी, तब उनसे वादा किया गया था कि सरकार इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल नहीं लाएगी. उन्होंने कहा कि इस बिल के आने से बिजली की सब्सिडी खत्म हो जाएगी. खासकर पंजाब में किसानों को काफी नुकसान होगा.

आप नेता भगवंत मान से ईटीवी भारत की बातचीत

पढ़ें :जंतर-मंतर पर टिकैत बोले, देश का किसान न कमजोर था, न है और न ही कमजोर रहेगा

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब और अन्य कई राज्यों में अभी किसानों के लिए बिजली फ्री है, लेकिन अगर यह बिल आता है तो बिजली का पूरा अधिकार राज्यों के हाथ से निकल कर केंद्र सरकार के हाथ में चला जाएगा. उन्होंने कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग में इसे लेकर मैंने पीयूष गोयल से सवाल भी किया था, तब उन्होंने कहा कि अगर बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ती तो हम बिल नहीं लाते.

भगवंत मान ने कहा कि एक तरफ किसान तीन काले कानूनों का विरोध कर रहे हैं, वहीं अब एक और काला कानून लेकर केंद्र सरकार आ रही है. जंतर मंतर पर किसानों के प्रदर्शन को लेकर भगवंत मान ने कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हम संसद के भीतर भी किसानों के हक में आवाज उठा रहे हैं और सड़क पर भी किसानों के साथ खड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details