दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bhagwant Mann Marriage: भगवंत मान की दुल्हन बनीं गुरप्रीत कौर, केजरीवाल ने निभाई पिता की रस्में - Bhagwant Mann Wedding

पंजाब के सीएम भगवंत मान की गुरुवार को शादी संपन्न हो गई. शादी समारोह सीएम आवास पर बेहद साधारण तरीके से हुई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शादी में मौजूद थे.

bhagwant mann marriage
भगवंत मान की शादी आज

By

Published : Jul 7, 2022, 9:22 AM IST

Updated : Jul 7, 2022, 9:24 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आज चंडीगढ़ (Chandigarh) में दूसरी शादी कर ली. 48 साल के भगवंत मान का 6 साल पहले तलाक (Divorce) भी हो चुका है. उनकी पहली पत्नी तलाक के बाद अमेरिका (America) में बच्चों के साथ रहती हैं. भगवंत मान की पहली शादी से दो बच्चे भी हैं.

जानकारी के मुताबिक भगवंत मान की शादी (bhagwant mann marriage) में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए. इसके अलावा इस शादी में सिर्फ खास लोगों को ही निमंत्रण दिया गया था. इस शादी का आयोजन मुख्यमंत्री आवास पर हुआ. अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे.

भगवंत मान की शादी आज

पहले से ही परिवार की करीबी रह चुकी हैं गुरप्रीत कौर
भगवंत मान की पत्नी गुरप्रीत कौर उनके परिवार की काफी करीबी हैं. ये लोग एक दूसरे को पहले से ही जानते हैं. भगवंत मान की मां गुरप्रीत कौर से पसंद भी करती हैं. अगर गुरप्रीत कौर की बात करें तो वो अपने परिवार में सबसे छोटी हैं. उनकी एक बहन ऑस्ट्रेलिया तो दूसरी बहन अमेरिका में रहती है. गुरप्रीत ने मेडिकल की पढ़ाई की है.

कौन हैं गुरप्रीत कौर और क्या करती हैं?

डॉक्टर गुरप्रीत कौर
1: गुरप्रीत कौर की उम्र 32 साल है और वो कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा की रहने वाली हैं.

2: उनके पिता एक किसान हैं और उनकी मां हाउस वाइफ हैं.

3:गुरप्रीत को दो बहनें और हैं जो विदेश में रहती हैं.

4: गुरप्रीत की पढ़ाई में बेहद दिलचस्पी है और उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की है.

5: उन्होंने हरियाणा के मौलाना मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की है.

6: यही नहीं कहा ये भी जा रहा है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में गुरप्रीत ने भगवंत मान की काफी मदद भी की थी.

राघव चड्ढा ने शेयर की फोटो
Bhagwant Mann की शादी का मेन्यू
Bhagwant Mann की शादी का मेन्यू

---- भगवंत मान की दुल्हन बनीं गुरप्रीत कौर, केजरीवाल ने निभाई पिता की रस्में-भगवंत मान की शादी हो गई है. शादी की रस्में (आनंद कारज) संपन्न हो चुकी हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिता की रस्में निभाईं.

Last Updated : Jul 7, 2022, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details