रांची: भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज रांची के मोरहाबादी मैदान में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा विश्वास रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासियों की सबसे बड़ी हितैषी भारतीय जनता पार्टी है. यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आदिवासियों ने सबसे पहले आजादी का आंदोलन किया. रैली में नड्डा ने कहा कि सिर्फ बीजेपी ने ही आदिवासियों के लिए काम किया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जनसंघ के समय से ही पार्टी ने आदिवासियों की चिंता की है. भाजपा में करिया मुंडा से लेकर समीर उरांव तक जनजातीय नेताओं की श्रृंखला है. लेकिन आज जो राजनीतिक दल आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते हैं उन्होंने सिर्फ आदिवासियों को लूटने का काम किया है.
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासियों के मान सम्मान बढ़ाने के लिए भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया पर लंबे दिनों तक सत्ता में रहीं कांग्रेस को इसकी याद नहीं आयी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार जनजातीय समाज के गौरव गाथा को अगली पीढ़ी के लिए संरक्षित रखने के लिए देश मे 10 संग्रहालय का निर्माण करा रही है, बिरसा मुंडा यात्रा ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात और झारखंड में निकाला जाएगा.
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में आदिवासियों का मान सम्मान बढ़ा है. आज मोदी मंत्रिमंडल में 08 जनजातीय समुदाय से हैं, 36 सांसद, 08 राज्यसभा में जनजातीय सांसद,190 एमएलए, 02 राज्यपाल और एक उपमुख्यमंत्री आदिवासी समुदाय से हैं. ये आकंड़े बताते हैं कि सिर्फ ही आदिवासियों का सम्मान करती है.