दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 114वीं जयंती, राहुल गांधी ने ट्वीट किया- झूठ के साम्राज्य में सच से ही क्रांति आती है - भगत सिंह की 114वीं जयंती

देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले फ्रीडम फाइटर भगत सिंह की आज 114वीं जयंती है. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. पढ़ें पूरी खबर...

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Sep 28, 2021, 9:40 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 11:13 PM IST

नई दिल्ली : देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले फ्रीडम फाइटर भगत सिंह की आज 114वीं जयंती है. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.

भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से यहां शहीद भगत सिंह पार्क में माल्यार्पण समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें राहुल गांधी के साथ हार्दिक पटेल, कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और श्रीनिवास बी.वी. भी शामिल हुए.

देखें वीडियो

इन युवा नेताओं के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, झूठ के साम्राज्य में सच से ही क्रांति आती है. नए-पुराने सभी साथियों को मिलकर इस सत्याग्रह में भाग लेना होगा. इससे पहले उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, "क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर हम उनके बलिदान को याद करते हैं. विनम्र श्रद्धांजलि."

पढ़ें :शहीद भगत सिंह से जुड़े कागजात पाकिस्तान से भारत लाने की मांग

वर्ष 1907 में जन्मे भगत सिंह मात्र 23 साल के थे, जब 1931 में अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें फांसी की सजा दी थी. भगत सिंह के आदर्शों और बलिदान ने उन्हें जन नायक और कई लोगों की प्रेरणा बना दिया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 28, 2021, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details