टोक्यो:मौजूदा विश्व चैम्पियन प्रमोद भगत और सुहास यथिराज शनिवार को टोक्यो पैरालंपिक पुरुष एकल बैडमिंटन में अपने अपने वर्ग के फाइनल में पहुंच गए. लेकिन मनोज सरकार को एसएल3 सेमीफाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा.
बता दें, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और एशियाई चैम्पियन 33 साल के भगत ने एसएल3 क्लास में जापान के दाइसुके फुजीहारा को 36 मिनट में 21 . 11, 21 . 16 से हराया. इस साल पैरालंपिक में पहली बार बैडमिंटन खेला जा रहा है, लिहाजा स्वर्ण पदक के मुकाबले में पहुंचने वाले भगत पहले भारतीय हो गए. उनका सामना ब्रिटेन के डेनियल बेथेल से होगा.
यह भी पढ़ें:टोक्यो पैरालंपिक: भारतीय निशानेबाजों पर सोने-चांदी की बारिश, मनीष ने जीता गोल्ड, सिंहराज को सिल्वर
एसएल4 क्लास में नोएडा के जिलाधिकारी सुहास ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 31 मिनट में 21 . 9, 21 . 15 से हराया. ऐसे में अब उनका सामना भारत के तरूण ढिल्लों और शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांस के लुकास माजूर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. वहीं मनोज को दूसरी वरीयता प्राप्त बेथेल ने 21 . 8, 21 . 10 से हराया. मनोज अब कांस्य पदक के लिए फुजीहारा से खेलेंगे.