भागलपुरःबिहार स्थित भागलपुरजिले केग्लोकल अस्पताल में महिला से छेड़छाड़के आरोपी वार्ड बॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि आरोपी ज्योति कुमार ने अस्पताल में इस वारदात को अंजाम दिया था. इससे पहले ग्लोकल अस्पताल ने यह माना था कि उसके यहां ज्योति कुमार नाम का वार्ड ब्वाय काम करता था, जिसे बर्खास्त कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंःभागलपुर: संक्रमित पति के इलाज के लिए सहती रही पत्नी, मौत के बाद बयां की दर्द भरी दास्तां
क्या है मामला?
बता दें, पीड़ित महिला ने एक दिन पहले ही मीडियाकर्मियों के समक्ष पटना में छेड़खानी को लेकर बयान दिया था. उसने बताया था कि पति और मां के कोरोना संक्रमित होने के बाद दोनों को भागलपुर जिले के सबौर थाना के अंतर्गत ग्लोकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था. इलाज के क्रम में ग्लोकल अस्पताल के कर्मचारी ज्योति कुमार ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी.