पटना:बिहार की महागठबंधन सरकार रविवार को सुल्तानगंज अगुवानी पुल (Aguwani Sultanganj bridge )गिरने को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा. वहीं, पुल को बनाने वाली एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी को सरकार ने नोटिस भेजकर 15 दिनों में जवाब मांगा है. हैरानी की बात है कि एसपी सिंगला कंपनी बिहार में कई परियोजनाओं पर काम कर रही है. आइये जानते है कि आखिर कौन है एसपी सिंगला और कंपनी से जुड़े विवाद.
ये भी पढ़ें: Bihar Bridge Collapse : बिहार में एक साल में 7 पुल गिरने की कहानी.. 'ठीक नहीं बना रहा है इसलिए..'
एसपी सिंगला कंपनी.. 1996 में शुरुआत :कंपनी की वेबसाइट से पता चलता है कि एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड का कॉर्पोरेट ऑफिस हरियाणा के पंचकूला में है. रिकॉर्ड के मुताबिक, कंपनी के प्रबंध निदेशक सत पॉल सिंगला हैं, सत पॉल सिंगला पेशे से इंजीनियर हैं. कंपनी की शुरुआत 1996 में हुई.
बिहार में कई प्रोजेक्ट्स पूरे किए : कंपनी की वेबसाइट पर नजर डाले तो पता चलता है कि एसपी सिंगला ने बिहार में अब तक आठ नदी पुल, 3 एप्रोच पथ और दो एक्सट्राडोज्ड/केबल-स्टे ब्रिज परियोजना पर काम किया हैं. बता दें रविवार को जो सुल्तानपुर अगुवानी पुल गंगा नदी में समाया था वो केबल स्टे ब्रिज की श्रेणी में आता है. इसी तरह एसपी सिंगला कंपनी बिहार में कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है, साथ ही कई प्रोजेक्ट्स भी पूरे कर चुकी है.
विवादों में एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी :इस बीच, कार्यपालक अभियंता पर निर्माण कार्य पर नजर रखने में विफल रहने और निर्माण कंपनी द्वारा पुल के निर्माण के दौरान की गई अनियमितताओं के आरोप का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि पहली बार एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी साल 2020 में चर्चा में आई थी जब पटना में लोहिया पथ चक्र के निर्माण के दौरान एक स्लैब गिर गया जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई थी. इतना ही नहीं, बिहार सरकार के प्रोजेक्ट में एसपी सिंगला कंपनी द्वारा गड़बड़ी का यह पहला मामला नहीं है.
पानी में पुल, एक्शन में नीतीश सरकार : खगड़िया-भागलपुर पुल ढहने को लेकर आलोचना झेल रही बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने सोमवार को निर्माण कंपनी एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस थमा दिया, जबकि पथ निर्माण विभाग के एक कार्यकारी अभियंता को निलंबित कर दिया गया है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन को नोटिस देकर 15 दिन में जवाब मांगा गया है. साथ ही पूछा है कि बिहार सरकार इस कंपनी को काली सूची में क्यों न डाल दे.
अगुवानी पुल गिरने पर एक्शन में सरकार क्या बोले नीतीश कुमार? : ''रविवार को जब मुझे पुल के ढहने के बारे में पता चला तो यह मेरे लिए एक दर्दनाक अनुभव था. मैंने तुरंत अधिकारियों को मौके पर जाकर आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा. पुल का निर्माण सही तरीके से नहीं किया गया था, यही कारण है कि यह दो बार गिर गया था. डिप्टी सीएम और बीआरपीएनएनएल के अधिकारी इसकी देखभाल करेंगे. मैं इस पुल को जल्द से जल्द पूरा करवाना चाहता हूं.''
CBI जांच पर क्या बोले तेजस्वी? :पुल गिरने की घटना को लेकर केन्द्रीय मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांगा. जवाब में तेजस्वी ने कहा कि मामले की जांच हो रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. जो पुल की राशि होगी वह कॉन्ट्रैक्टर को देना होगा. सीबीआई जांच पर तेजस्वी ने कहा कि ''आईआईटी रुड़की पहले ही जांच कर रही है. अबCBI वाले इंजीनियर तो है नहीं.''
तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम पटना हाईकोर्ट में PIL दायर :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं अब ये मामला पटना हाईकोर्ट पहुंच गया है. पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में याचिका दायर की गई है. याचिका में याचिकाकर्ता ने पुल निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की आशंका जताई है. साथ ही, अदालत से पुल गिरने की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की है.
'हम पुल बना रहे हैं और वे इसे गिरा रहे हैं' : वहीं बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने पुल हादसे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. तेजप्रताप ने कहा कि ''पुल को बीजेपी ने तोड़ा है. हम पुल बना रहे हैं और वे (बीजेपी) इसे गिरा रहे हैं.'' वहीं इस मामले में पूर्व पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि ''जो लोग गैसल रेल दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेकर नीतीश कुमार के इस्तीफा देने की कथा सुना रहे थे, वे महासेतु के पाये ढहने पर चुप क्यों हैं?''
क्या है पूरा मामला : रविवार को बिहार के भागलपुर में 1717 करोड़ की लागत से खगड़िया- अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहा पुल भरभराकर गिर गया (under construction bridge collapse in bihar). बताया गया कि पुल के तीन पाए के ऊपर बना स्ट्रक्चर पानी में समा गया. हालांकि जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई. लेकिन दो गार्ड के लापता होने की खबर आई. बता दें कि पिछले साल भी पुलस का स्ट्रक्चर नदी में गिर गया था.