दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेजोस का पहला रॉकेट प्रक्षेपण के दौरान असफल

जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन का एक रॉकेट सोमवार को लिफ्टऑफ के तुरंत बाद मध्य-उड़ान में विफल रहा. लाइव वीडियो स्ट्रीम के अनुसार यह रॉकेट टेक्सास रेगिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रॉकेट ब्लू ओरिजिन के वेस्ट टेक्सास लॉन्च साइट से सोमवार सुबह कंपनी के 23 वें न्यू शेपर्ड मिशन के रूप में उठा, जिसका लक्ष्य नासा द्वारा वित्त पोषित प्रयोगों और अन्य पेलोड को अंतरिक्ष के किनारे पर माइक्रोग्रैविटी में कुछ मिनटों के लिए भेजना था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 13, 2022, 7:20 AM IST

Updated : Sep 13, 2022, 9:25 AM IST

केप केनावेरल (अमेरिका): उद्योगपति जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ऑरिजन द्वारा सोमवार को प्रक्षेपित रॉकेट असफल रहा. हालांकि, रॉकेट के माध्यम से अंतरिक्ष यात्री को नहीं भेजा जा रहा था और यह केवल वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए था. इस रॉकेट को पश्चिम टेक्सास से प्रक्षेपित किया गया और उड़ान के करीब एक मिनट के भीतर ही नीचे एकल इंजन के चारों ओर पीले रंग की आग लपटे दिखाई देने लगीं. इसके तुरंत बाद कैप्सूल की आपात प्रणाली सक्रिय हुई और कई मिनट के बाद दूर मरुस्थल में उतरी.

बेजोस का पहला रॉकेट प्रक्षेपण के दौरान असफल

पढ़ें: चीन ने अंतरिक्ष राकेट को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा-पृथ्वी पर नुकसान की आशंका नहीं

अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन ने बयान में बताया कि रॉकेट वापस पृथ्वी पर गिरा लेकिन इससे किसी के घायल होने या नुकसान की जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि यह रॉकेट केवल वैज्ञानिक प्रयोग के लिए छोड़ा गया था. इसी तरह का रॉकेट लोगों को अंतरिक्ष के मुहाने पर 10 मिनट की यात्रा कराने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. बयान में कहा गया कि जांच रिपोर्ट आने तक इस श्रेणी के रॉकेट का प्रक्षेपण नहीं होगा.

Last Updated : Sep 13, 2022, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details