दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NRI से शादी की चाहत, 700 लड़कियां बनीं नाइजीरियन ठगों का शिकार, कश्मीर से कन्याकुमारी तक करते थे ऑपरेट - Gwalior Crime Branch

शादी के नाम पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक युवितयों को ठगने वाली नाइजीरियन गैंग (NIGERIAN GANG) को ग्वालियर पुलिस ने धर दबोचा है. इनसे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. यह गैंग एनआरआई दूल्हे की तलाश (Looking For NRI Groom) करने वाली युवतियों को ठगते थे. अभी तक ये नाइजीरियन गैंग 700 युवितयों से लगभग एक करोड़ रुपए ठग चुकी है.

NIGERIAN GANG ARREST BY GWALIOR CRIME BRANCH
नाइजीरियन गैंग गिरफ्तार

By

Published : Mar 22, 2022, 9:35 PM IST

ग्वालियर: ग्वालियर क्राइम ब्रांच (Gwalior Crime Branch) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली से पकड़े गए नाइजीरियन ठग ((NIGERIAN GANG) नोनसे और क्रिस से क्राइम ब्रांच पूछताछ करने में जुटी है. पूछताछ में नजीरियन ठगों ने बताया है कि वह देशभर में 700 से अधिक युवतियों को ठग चुके हैं. दोनों आरोपियों से लैपटॉप और 17 मोबाइल में लगभग 2000 से अधिक नंबर मिले हैं. इसके साथ ही जब पुलिस ने इन नंबरों पर युवतियों से बात की तो उन्होंने कबूल किया है कि ये लोग अंग्रेजी में इंटरनेशनल सिम से बात और चैटिंग करते हैं. ये ठग शादी से पहले सरप्राइज गिफ्ट भेजने का झांसा देकर युवतियों (Looking For NRI Groom)से लाखों रुपये ठगते रहे हैं. ग्वालियर क्राइम ब्रांच के सीएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि अभी हाल में ही शहर में रहने वाली एक युवती को लंदन से गिफ्ट भेजने का झांसा देकर एक लाख से अधिक रुपये अपने खाते में जमा करा लिए थे.

पढ़ें: डेटिंग एप और मैट्रिमोनियल साइट पर आप भी करते हैं रोमांस तो यह खबर आपके लिए

इसके बाद खातों और मोबाइल नंबरों को ट्रेस कर दिल्ली के लिए पुलिस टीम रवाना की. पुलिस काफी पड़ताल करने के बाद इन नाइजीरियन ठगों तक पहुंची. गैंग के 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन आरोपियों से 17 मोबाइल, 10 इंटरनेशनल सिम और दो लैपटॉप बरामद किए गए हैं. जब इन दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो इनके पास से 700 अधिक युवतियों के मोबाइल नंबर मिले. इन आरोपियों ने बताया कि यह नंबर मेट्रिमोनियल साइट से लिए थे. पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने दिल्ली में रहकर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक ठगी की है. ठगों ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, असम, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, हरियाणा और राजस्थान की युवतियों को ठगा है.

मेट्रिमोनियल साइट से युवतियों के मोबाइल नंबर लेते थे

दोनों ठगों ने पुलिस को बताया है कि मेट्रिमोनियल साइट से ऐसी युवतियों के मोबाइल नंबर लेते थे, जिन्हें NRI दूल्हे की तलाश होती थी. शादी की इच्छुक युवतियों से पहले सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर चैटिंग करते थे. उसके बाद उपहार भेजने का झांसा देकर एक से डेढ़ लाख रुपए आसानी से ठग लेते थे. यह दोनों नाइजीरियन ठग अपने आपको भारतीय बताते थे, लेकिन युवतियों से वह कहते थे कि वह अमेरिका में बस गए हैं और हमारा मल्टीनेशनल कंपनी में लाखों का पैकेज है. ठग बताते थे कि उनके परिवार की इच्छा है कि वह शादी हिंदुस्तानी लड़की से ही करें, क्योंकि वह भरोसेमंद होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details