दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लालच देकर किया जाता है धर्म परिवर्तन, एमपी और महाराष्ट्र के 152 लोगों की हुई घर वापसी - left christianity and adopted hinduism in betul

Betul Religion Change: एमपी और महाराष्ट्र के 152 लोगों को मकान, पैसे, नौकरी और बीमारी ठीक करने का लालच देकर जाता धर्म परिवर्तन किया गया, फिलहाल अब सभी लोगों की घर वापसी हुई है.

Betul Religion Change
बैतूल धर्म परिवर्तन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 24, 2023, 12:26 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 2:40 PM IST

बैतूल धर्म परिवर्तन

बैतूल।मध्य प्रदेश के बैतूल और महाराष्ट्र के अमरावती जिले की बॉर्डर से लगे दोनों जिले के दर्जनों गांव के सैकड़ों की तादाद में दलित, आदिवासियों ने ईसाई धर्म छोड़ कर घर वापसी की है. सावलमेंढा के रामदेव बाबा संस्थान में दोनों जिलों के 152 लोगों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ घर वापसी की है, इन लोगों के हाथ में कलावा बांधकर गंगा जल पिलाकर और पैर पखार कर हिंदू धर्म में घर वापसी करवाई गई है.

एमपी और महाराष्ट्र के 152 लोग हुए धर्म परिवर्तन का शिकार: धर्म परिवर्तन का शिकार हुए लोगों का आरोप है कि ईसाई मिशनरियों द्वारा बहला फुसला कर लोगों का धर्म परिवर्तिन कराया जाता था. दावा है कि लालच की वजह से इन लोगों ने अपना धर्म परिवर्तन किया था, अब यह लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे. वहीं ये लोग अपने समाज और रिश्तेदारों से भी दूर होते जा रहे थे, लिहाजा इन्होंने वापस हिंदू धर्म में घर वापसी का फैसला किया है. बीते दो दिनों में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के 152 लोगों ने बकायदा हिंदू रीति रिवाज से घर वापसी की है.

लालच देकर कराया जाता है धर्म परिवर्तन:इस क्षेत्र के ग्रामीणों की मानें तो मिशनरी के प्रमोटर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे गरीब और जरूरतमंद लोगों को बाकायदा एक षड्यंत्र के साथ बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने के लिए राजी कर लेते हैं. धर्म परिवर्तन करने के लिए मकान, पैसे, नौकरी और बीमारी ठीक करने के वादे किए जाते है, बैतूल और अमरावती जिले के दर्जनों गांव में कई परिवार ईसाई मिशनरियों के प्रमोटरों के षड्यंत्र में फंस चुके हैं. जो लोग अपना धर्म परिवर्तन करवा लेते हैं, उन्हें ग्रामीणों द्वारा सामाजिक रूप से अलग कर दिया जाता है. उनके किसी भी कार्यक्रम में ग्रामीण सम्मिलित नहीं होते हैं, वहीं शादी विवाह में भी इन लोगों के साथ संबंध नहीं रखते हैं. जो वादा मिशनरी के प्रमोटर इन भोले-भाले लोगों को देते हैं, वह धर्म परिवर्तन करने के बाद पूरा नहीं होता है, जिससे ग्रामीणों के सामने वापस अपने धर्म में आने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है.

Must Read:

समझाइश के बाद घर वापसी:फिलहाल कुछ हिंदू लोगों ने ग्रामीणों को चिन्हित कर उन्हें मानसिक रूप से तैयार करने का काम किया है, उन्हीं लोगों की समझाइश के बाद बड़ी संख्या में लोग अब घर वापसी करने लगे हैं और हिंदू धर्म रीति रिवाज अपनाने लगे हैं. ये हिंदू लोग, धर्म परिवर्तन किए हुए लोगों को सही राह दिखाते हैं.

Last Updated : Dec 24, 2023, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details