बैतूल।शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कुप्पा गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि 36 साल के सुमन सिंह काकोडिया और उसके बड़े भाई रमेश काकोडिया का पैसे को लेकर विवाद हो गया था, विवाद के बाद हाथापाई में बड़े भाई रमेश ने छोटे भाई सुमन के सर पर पाइप से हमला कर दिया. इस हमले में छोटे भाई सुमन सिंह की मौत हो गई, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
300 रुपये को लेकर हुआ विवाद: परिजनों ने इसकी सूचना गांव कोटवार को दी और गांव कोटवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पाढर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है. (Betul Murder Case) दरअसल सुमन ककोडिया ने अपनी भाभी से 300 रुपये उधार लिए थे, उसी को लेकर उसका बड़ा भाई रमेश विवाद करने आया था. इस दौरान हुई मारपीट में सुमन की मौत हो गई, हत्या के बाद आरोपी रमेश फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.