बैतूल। घोड़ाडोंगरी में दुल्हन ने अनोखे ही अंदाज में मंडप में एंट्री की, यह देख लोग हैरत में पड़ गए. दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर मंडप में पहुंची, जिसे देखकर दूल्हा सहित बाराती भी हैरत में पड़ गए. अभी तक दूल्हों की चढ़त के बारे में सुना जाता है कि कहीं दूल्हे ऊंट पर, कहीं हाथी पर तो कहीं हेलीकॉप्टर से आ रहे हैं. इस बीच दुल्हनों ने भी विवाह मंडप में एंट्री का अंदाज बदला है. कुछ साल पहले तक घूंघट की आड़ में दुल्हन की एंट्री होती थी, लेकिन अब दुल्हन कहीं डांस करते हुए एंट्री कर रही हैं, तो कहीं और दूसरे अनूठे अंदाज में.
मंडप में एंट्री का बदल रहा अंदाज: शादी हर किसी के जीवन का एक ऐसा मौका होता है, जिसे कोई भी ताउम्र नहीं भूल पाता. ऐसे यादगार मौके को और भी रोचक, दिलचस्प और अविस्मरणीय बनाने के लिए लोग तरह-तरह के नवाचार भी करते रहते हैं. महानगरों में तो लगभग हर शादी में कुछ ना कुछ नया किया ही जाता है, लेकिन अब बैतूल जैसे जिले में होने वाली शादियों में भी कुछ ना कुछ हटकर होने लगा है.