जयपुर.राजस्थान मेंआईपीएल क्रिकेट मैच में बड़े पैमाने पर चल रहे सट्टे का भंडाफोड़ करते हुए जयपुर एटीएस ने सोमवार को कोटा में दो जगह कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान एटीएस ने कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों जगहों से एटीएस को करीब 500 करोड़ रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है. इनके कब्जे से 61 मोबाइल, 4 लैपटॉप और सट्टे के सॉफ्टवेयर भी जब्त किए गए हैं.
एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि कोटा ग्रामीण इलाके में IPL मैचों में बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी की जानकारी मुखबिर से मिली थी. इस पर सोमवार को उप महानिरीक्षक अंशुमान भौमिया के नेतृत्व में दो जगह दबिश दी गई. उन्होंने बताया कि पहली कार्रवाई कोटा ग्रामीण इलाके के मंडाना में की गई, जहां से कोटा निवासी शोएब, रेहान उर्फ बंटी, जमील और अब्दुल हमीद को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके पास से एक लैपटॉप, एक टैबलेट, एक एलईडी टीवी, अटैची सॉफ्टवेयर के साथ 23 मोबाइल जब्त किए हैं. इन आरोपियों के पास से अब तक हुए IPL मैचों का 195 करोड़ रुपए का हिसाब मिला है.