दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-इजराइल संबंधों को आगे ले जाने, नए लक्ष्य निर्धारित करने का सर्वश्रेष्ठ समय: PM मोदी - इजराइल और भारत के राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे

भारत और इजराइल (India Israel relations) के बीच कूटनीतिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ( PM Narendra Modi) ने बधाई दी. एक वीडियो संदेश में उम्मीद जताई कि इजराइल के साथ भारत की दोस्ती आने वाले दशकों में आपसी सहयोग के नए कीर्तिमान स्थापित करती रहेगी. वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री ने 'गहरी प्रतिबद्धता' के लिए धन्यवाद व्यक्त किया.

PM Narendra Modi
पीएम मोदी नफ्ताली बेनेट

By

Published : Jan 30, 2022, 4:25 AM IST

Updated : Jan 30, 2022, 8:10 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत और इजराइल के आपसी संबंधों को और आगे ले जाने और नए लक्ष्य निर्धारित करने का इससे बेहतर समय कुछ नहीं हो सकता. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि दुनिया में हो रहे महत्वपूर्ण बदलावों के मद्देनजर दोनों देशों के आपसी संबंधों का महत्व और बढ़ गया है.

भारत और इजराइल के बीच कूटनीतिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने एक वीडियो संदेश में यह भी उम्मीद जताई कि इजराइल के साथ भारत की दोस्ती आने वाले दशकों में आपसी सहयोग के नए कीर्तिमान स्थापित करती रहेगी.

उन्होंने कहा, 'हमारे लोगों के बीच सदियों से घनिष्ठ नाता रहा है. जैसा कि भारत का मूल स्वभाव रहा है, सैकड़ों वर्षो से हमारा यहूदी समुदाय भारतीय समाज में बिना किसी भेदभाव के एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहा है और पनपा है तथा उसने हमारी विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.'

उन्होंने कहा, 'आज जब दुनिया में महत्वपूर्ण परिवर्तन हो रहे हैं, भारत इजराइल संबंधों का महत्व और बढ़ गया है. आपसी सहयोग के लिए नए लक्ष्य रखने का इससे अच्छा अवसर और क्या हो सकता है, जब भारत अपनी स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ इस वर्ष मना रहा है और इजराइल अगले साल अपनी स्वतंत्रता की 50 वीं वर्षगांठ मनाने वाला है.'

भारत और इजराइल के बीच राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि भारत और इजराइल की दोस्ती आने वाले दशकों में आपसी सहयोग के नए कीर्तिमान स्थापित करती रहेगी. मोदी ने कहा, 'सदियों से यहूदी समुदाय भारत में बिना किसी भेदभाव के सौहार्दपूर्ण वातावरण में है और फला-फूला हुआ है. इसने हमारी विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.'

इजराइल के प्रधानमंत्री बेनेट ने 'गहरी दोस्ती' बताया
वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि भारत और इजराइल के बीच 'गहरी दोस्ती' है और उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को इस 'मजबूत और अटूट दोस्ती' के प्रति उनकी 'गहरी प्रतिबद्धता' के लिए धन्यवाद व्यक्त किया. भारत और इजराइल के बीच सहयोग के अवसरों को 'अंतहीन' बताते हुए बेनेट ने कहा कि 'भारत और इजराइल के बीच संबंध मजबूत हैं और साथ मिलकर वे और मजबूत होंगे.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं अपने प्रिय मित्र, प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी को उनके नेतृत्व और इस मजबूत एवं अटूट दोस्ती के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. दोनों देश आकार में भिन्न हो सकते हैं लेकिन हम अपना समृद्ध इतिहास, दोनों देशों के लोगों के बीच गर्मजोशी और अपने अत्याधुनिक नवाचार एवं प्रौद्योगिकी सहित बहुत कुछ साझा करते हैं.'
वीडियो को एक ट्वीट के साथ टैग किया गया था जिसमें कहा गया था, 'आज, हम भारत और इजराइल के बीच राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। हम एक मजबूत साझेदारी, एक अविश्वसनीय गहरी दोस्ती और भविष्य की आशा का जश्न मना रहे हैं.' उन्होंने अपने मित्र नरेंद्र मोदी को हिंदी में लिखा, 'हम साथ मिलकर और भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करते रहेंगे.'

ऐतिहासिक स्थलों को रोशनी से जगमग किया गया
भारत ने 17 सितंबर, 1950 को इजराइल को मान्यता दी थी, लेकिन दोनों देशों के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध 29 जनवरी, 1992 को स्थापित किए गए थे. राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने के अवसर पर दोनों देशों में ऐतिहासिक स्थलों को रोशनी से जगमग किया गया. भारत में गेटवे ऑफ इंडिया और तीन मूर्ति हाइफा चौक तथा दक्षिणी इजराइल के लोकप्रिय पर्यटन स्थल जूडियन रेगिस्तान में मसादा को रोशनी से जगमगाया गया.

पढ़ें- भारत-इजराइल के बीच संबंध अब 'व्यक्ति विशेष से परे' है : जयशंकर

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 30, 2022, 8:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details