दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीजी में नहाती लड़कियों के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार - private video of girls in PG

कर्नाटक में पीजी में लड़कियों के नहाने के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (Youth arrested for making private video of girls). आरोपी पीजी के पास की बिल्डिंग में रह रहा था.

Youth arrested for making private video
ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Dec 9, 2022, 6:10 PM IST

बेंगलुरु : महिला पेइंग गेस्ट (पीजी) में रह रही युवतियों के नहाने के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (Youth arrested for making private video of girls). पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी का नाम निरंजन है, वह पांडिचेरी का रहने वाला है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में रहता था. उसने अपने मोबाइल को बिल्डिंग के बगल में महिला पीजी के बाथरूम के पास रख दिया और वीडियो रिकॉर्ड करता था. इसके बाद वह युवतियों के मोबाइल पर गुमनाम मैसेज भेजकर उन्हें परेशान करता था. एक पीड़ित युवती ने हाल ही में साउथ ईस्ट डिवीजन सीईएन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

आरोपी निरंजन

पुलिस का कहना है कि युवक नशे का आदी है. उसकी मां जो पैसे भेजती थी उससे गुजर-बसर कर रहा था. वह चार साल से एचएसआर लेआउट के पीजी में रह रहा था. पुलिस ने कहा कि जिस पीजी बिल्डिंग में आरोपी रहता था और बगल में महिला पीजी है.

आरोपी के पीजी के मालिक से अच्छे संबंध थे. महिला पीजी में कोई जरूरी काम होता तो वह खुद करता था. यही वजह थी कि आरोपी महिला पीजी के बारे में काफी कुछ जानता था. पुलिस ने कहा कि जब महिला पीजी में कोई नहीं होता था तो वह वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए जगह की पहचान करता था.

पुलिस के मुताबिक आरोपी युवतियों को नहाने के लिए तौलिया ले जाते देखता था तो अपने पीजी के फ्लोर से बगल के महिला पीजी के फ्लोर पर कूद जाता था. फिर वह बाथरूम के पास पानी के पाइप के सहारे बैठ जाता था. वहां से, वह खिड़की से नहाती युवतियों के वीडियो बना लेता था. फिर उन युवतियों के मोबाइल नंबर पीजी के रजिस्टर से नोट कर लेता था. उसकी पहचान न हो इसके लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर उनके नंबरों पर कॉल करता था.

पुलिस ने कहा कि आरोपी न केवल उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी, बल्कि यह भी मांग की कि अगर बुलाया जाए तो वे उसके पास आएं और सहयोग करें.

दक्षिण पूर्व मंडल के सीईएन इंस्पेक्टर योगेश के नेतृत्व में एक टीम ने युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवती के नाम से आरोपी से चैट की, उसे विश्वास में लिया और होटल में बुलाकर गिरफ्तार कर लिया.

पढ़े- 10वीं की छात्रा से पांच सहपाठियों ने किया गैंगरेप, वीडियो किया वायरल, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details