बेंगलुरु :बेंगलुरु पुलिस ने शनिवार को एक महिला को अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने और फिर उसे दिल का दौरा बताने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. घटना की सूचना एचएसआर लेआउट थाने को दी गई. आरोपी की पहचान एचएसआर लेआउट निवासी नंदिनी बाई के रूप में हुई है. उसके 30 वर्षीय पति का नाम वेंकट नायक था. पुलिस ने उसके प्रेमी नितेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, 9 जनवरी को जब वेंकट बाहर था तो नंदिनी ने नितेश को घर बुलाया था. लेकिन वेंकट घर लौट आया और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद नंदिनी और वेंकट के बीच बहस शुरू हो गई. झगड़े के बीच नंदिनी और नितेश ने पीड़ित पर पत्थर से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. वे उसके शव को घसीटकर शौचालय के पास ले गए और वहां पत्थर रख दिया.