दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bengaluru Rain Of Notes : फ्लाईओवर से बरसाए नोट, ट्रैफिक बाधित कर लोग लगे बटोरने - man throws money bengaluru

बेंगलुरु के केआर मार्केट में फ्लाईओवर से एक अज्ञात व्यक्ति लोगों पर नोट बरसाने लगा. उसने 10 रुपये के करीब तीन से चार हजार रुपये के नोट फ्लाईओवर से नीचे फेंके. पुलिस ने उस युवक को हिरासत में ले लिया है.

Bengaluru Rain Of Notes
नोट बरसाने वाला आदमी.

By

Published : Jan 24, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 5:22 PM IST

केआर मार्केट में फ्लाईओवर से एक व्यक्ति ने बरसाये नोट.

बेंगलुरु: बेंगलुरु के केआर मार्केट में फ्लाईओवर से अज्ञात व्यक्ति ने 10 रुपये के कई नोट फेंके. इसकी वजह से कुछ देर के लिए ट्रैफिक प्रभावित रहा. लोग फेंके हुए नोट समेटने की कोशिश करते रहे. व्यक्ति ने करीब तीन से चार हजार रुपये के नोट फेंके. अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि लोगों पर फ्लाईओवर से नोट बरसाने वाला व्यक्ति कौन था.

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के व्यस्त केआर मार्केट इलाके में इस युवक ने मंगलवार को सुबह एक फ्लाईओवर से दस रुपये के नोट फेंके, जिससे वहां अफरातफरी मच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर है. वीडियो में नोट फेंकने वाला युवक काला कोट पहने नजर आ रहा है और उसके गले में एक दीवार घड़ी टंगी हुई है. इसमें देखा जा सकता है कि फ्लाईओवर पर मौजूद लोग अपने आसपास बिखरे और उड़ते नोटों को देखते हुए उन्हें बंटोरने के लिए दौड़ पड़ते हैं. इससे फ्लाईओवर पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया.

नोट फेंकने वाले युवक की उम्र 30 से 40 साल के बीच है और उसे हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि उसने कुल तीन हजार रुपये मूल्य के 10 रुपये के करेंसी नोट फेंके. सूत्रों के अनुसार, पुलिस को अंदेशा है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है.

यह घटना आपने आप में अजीबो-गरीब है. किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि ऐसा भी कोई कर सकता है. जिस समय वह रुपया फ्लाईओवर से नीचे गिरा रहा था, नीचे पूरा ट्रैफिक जाम हो गया. लोग जमा हो गए और उसे बटोरने लगे.

ये भी पढ़ें :BharOS : ये है देश का पहला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम, जानिए पूरा ब्योरा

Last Updated : Jan 24, 2023, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details