बेंगलुरु : कर्नाटक में चक्रवात 'शाहीन का असर देखा गया है. चक्रवात के प्रभाव से बेंगलुरु के कई हिस्सों में रविवार की दोपहर से भारी बारिश जारी है. केआर पुरा, महादेवपुरा और होसकोटे, राजराजेश्वरी नगर, सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. यहां 90 से 98 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है. बारिश के प्रभाव से इन इलाकों में कई पेड़ उखड़ गए हैं, तो कई आवासीय क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, बेंगलुरू में छह अक्टूबर तक बारिश जारी रहेगी.
बताया जा रहा है कि राजराजेश्वरी के बाहरी इलाके में राजकालुवे (बीबीएमपी द्वारा स्थापित वर्षा जल निकासी) का पानी मवेशी घर में घुसने से दस से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है.