दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में बारिश से कई इलाके और सड़कें जलमग्न, यातायात बाधित, यलो अलर्ट जारी

बेंगलुरु में बारिश की वजह से कई इलाके और सड़कें जलमग्न हो गई हैं, इस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सीएम बसवराज बोम्मई(CM Basavaraj Bommai) ने कहा कि दो क्षेत्रों में एसडीआरएफ टीमों को तैनात किया गया है. साथ ही उन्होंने अफसरों के पानी की निकासी के निर्देश दिए हैं.

Bengaluru rains Several areas and roads inundated
बेंगलुरु में बारिश से कई इलाके और सड़कें जलमग्न

By

Published : Sep 5, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 5:33 PM IST

बेंगलुरु : सिलिकॉन सिटी बेंगलुरू में सोमवार को भी बारिश जारी रही. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बेंगलुरु के लिए 7 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है. बेंगलुरू में रविवार रात भर भारी बारिश हुई जिससे कई रिहायशी इलाके और मुख्य सड़कें जलमग्न हो गईं. बेंगलुरु के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर जाने के कारण सैकड़ों वाहन फंस गए. वहीं लोगों को अपने घर और ऑफिस जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

देखें वीडियो

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनी रिचमंड रोड भी बारिश के पानी में डूबी हुई है. जिसके चलते लोग अधिकारियों के खिलाफ आक्रोशित हैं. बेंगलुरु के मराठाहल्ली में आईटी कंपनियों का हब इकोस्पेस भी पानी से भरा नजर आया. डीसीपी ट्रैफिक (पूर्व) काला कृष्णमूर्ति ने कहा, आज (सोमवार) बाहर निकलने से पहले यात्री लगातार बारिश और जल-जमाव के कारण शहर के कई जगहों पर धीमे पड़े ट्रैफिक को देखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं. ट्रैफिक पुलिस अपने काम पर है, यातायात को आसान और रेगुलेट कर रही है.

वहीं कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई (Karnataka CM Basavaraj Bommai) ने कहा कि बेंगलुरू में भारी बारिश हुई है, मैंने आयुक्त (BBMP) और अन्य अधिकारियों से बात की है. मैंने अधिकारियों से शहर के महदेवपुरा और बोम्मनहल्ली क्षेत्रों में दो एसडीआरएफ टीमों को तैनात करने के लिए कहा है जो सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को यह देखने का निर्देश दिया है कि जलमग्न सड़कों से पानी जल्द से जल्द निकाला जाए.

सीएम ने कहा कि एक अस्थायी नाली कैसे बनाई जाए और इसके बारे में (पानी की निकासी) कैसे की जाए, इस पर एक योजना है, इसे आज चालू किया जाएगा. बोम्मई ने कहा कि रविवार को भारी बारिश के कारण टी के हल्ली शहर में कावेरी जल आपूर्ति का प्रबंधन करने वाली बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) की इकाई में बाढ़ आ गई है और वहां की मशीनरी को नुकसान पहुंचा है.

बता दें कि सरजापुर रोड पर रेनबो ड्राइव लेआउट और सनी ब्रूक्स लेआउट जैसे इलाकों में जल-जमाव इस हद तक था कि ट्रैक्टर और नावों का इस्तेमाल सुबह छात्रों और कार्यालय जाने वालों के लिए किया जा रहा था. सीमावर्ती जिले चामराजनगर के गांवों में भारी बारिश के कारण बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. सीमावर्ती जिले में रविवार शाम से बारिश हो रही है और सोमवार को भी जारी है. बेंगलुरु ग्रामीण, चिक्कबल्लापुर, चिक्कमगलूर, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, हासन, कोलार, रामनगर, कोडागु, चामराजनगर, मांड्या, मैसूर, शिवमोग्गा और तुमकुरु जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Last Updated : Sep 5, 2022, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details