बेंगलुरु :भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (आईआरएसडीसी) ने एचएनआई एक्वाटिक किंगडम के सहयोग से यहां क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पर आम लोगों के लिए ताजा पानी के सुरंग एक्वेरियम की शुरूआत की है यह रेलवे की पहली मोबाइल योजना है.
आईआरएसडीसी ने बयान जारी किया कि यह एक्वेरियम अमेजॉन नदी की अवधारणा पर आधारित अपनी तरह का अनूठा जलीय पार्क है जो वहां आने वालों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.
सिर्फ 25 रुपये है प्रवेश शुल्क
बयान में कहा गया है कि इसके अतिरिक्त, यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करने वाला यह सुरंग एक्वेरियम भारतीय रेल के लिए राजस्व अर्जित करने वाला भी बनेगा. इसमें कहा गया है कि इसके लिए बेहद कम प्रति यात्री 25 रुपये का प्रवेश शुल्क रखा गया है.
एक बार में 15 यात्री जा सकते हैं
आईआरएसडीसी (Indian Railway Stations Development Corporation Ltd) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के लोहिया ने बताया, 'यह जलीय एक्वेरियम यात्रियों एवं आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा और इससे न केवल एक सुखद अनुभव होगा, बल्कि यह शिक्षाप्रद होगा. कोविड संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक्वेरियम में एक बार में केवल 25 यात्री जा सकते हैं.'