दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में पुलिसकर्मियों ने सामूहिक बलात्कार के मुख्य आरोपी को गोली मारी - बेंगलुरु में पुलिसकर्मियों ने सामूहिक बलात्कार के मुख्य आरोपी को गोली मारी

बेंगलुरु में एक बांग्लादेशी महिला के सामूहिक बलात्कार एवं उस पर हमला करने के एक आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया.

बेंगलुरु
बेंगलुरु

By

Published : Jun 2, 2021, 11:38 PM IST

बेंगलुरु (कर्नाटक) : बेंगलुरु में एक बांग्लादेशी महिला के सामूहिक बलात्कार एवं उस पर हमला करने के एक आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया. आरोपी ने उसे पकड़ने गई पुलिस टीम पर कथित रूप से हमला करके भागने की कोशिश की थी.

इससे कुछ ही दिन पहले उसके दो साथियों ने भी भागने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन पर गोलियां चलाई थीं, जिससे वे घायल हो गए थे. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढे़ं : बीजेपी विधायक ने बाबा रामदेव पर साधा निशाना लेकिन झोलाछाप डॉक्टर्स को अपना माना

पुलिस की टीम एक खुफिया जानकारी मिलने के बाद बुधवार सुबह यहां रामपुरा में मुख्य आरोपी शहबाज को पकड़ने गई. पुलिस ने बताया कि पुलिस दल को देखकर आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला किया और भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में उस पर गोली चलाई और आरोपी को पकड़ लिया.

उन्होंने बताया कि आरोपी के पैर में गोली लगी। इस हमले में एक हेड कांस्टेबल भी घायल हो गया. आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता को बांग्लादेश, असम, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और कर्नाटक में सक्रिय मानव तस्करों के एक नेटवर्क के जरिए बांग्लादेश से तस्करी करके तीन साल पहले लाया गया था. इसके बाद इस गिरोह ने 22 वर्षीय पीड़िता को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया.

ये भी पढे़ं : बिहार : मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में लड़कियों के लिए 33% सीटें आरक्षित होंगी

वित्तीय विवाद को लेकर एक महिला समेत छह लोगों ने कथित रूप से उस पर हमला किया और चार लोगों ने उसका सामूहिक बलात्कार किया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details