बेंगलुरु : शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने नए साल के जश्न के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. कोविड महामारी के संकट के मद्देनजर आयुक्त ने सार्वजनिक स्थानों पर नए साल के जश्न मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
यह प्रतिबंध बेंगलुरु शहर में 31 दिसंबर शाम 6 बजे से 1 जनवरी सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. आवासीय क्षेत्रों में, कम संख्या में लोग सामाजिक दूरी के साथ नए साल का जश्न मना सकते हैं. इस समय सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सकेंगे.
उन्होंने कहा कि इस दौरान केवल 50% ग्राहक होटल, क्लब, पब और रेस्तरां में अग्रिम बुकिंग कर सकते हैं. यदि यह सब अनाधिकृत रूप से चलते पाए जाते हैं, तो उन पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जाएगा.