बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस को करोड़ों की चोरी के मामले बड़ी सफलता (theft of crores cash in Karnataka) हासिल हुई है. बेंलगुरु के कुमारस्वामी लेआउट पुलिस ने चोरी के 1.76 करोड़ रुपये कैस और 12 लाख का सोना जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ उनसे पूछताछ कर (karnataka police arrests 2 in theft case) रही है. गिरफ्तार बदमाशों का नाम सुनील कुमार और दिलीप है.
जानकारी के मुताबिक, सुनील कुमार सुब्रमण्यपुरा का रहने वाला हैं और वह पेशे से ऑटो चालक है. दूसरा आरोपी मांड्या निवासी दिलीप बेंगलुरु के मगदी रोड में रहता है. दोनों ही बदमाश चोरी के मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं और दोनों की दोस्ती भी जेल में ही हुई थी. सुनील ने दिलीप से वादा किया था कि जमानत पर निकलने के बाद वह कुछ ऐसा करेंगे, जिससे उनकी जिंदगी की दिशा बदल जाएगी.
पुलिस के मुताबिक, घटना से कई दिन पहले ऑटो चालक सुनील ने जेपी नगर से केएस लेआउट तक संदीप लाल नामक यात्री को ड्रॉप किया था. उस वक्त सुनील ने संदीप लाल के पिता मनमोहन लाल को उसे पैसों का एक बंडल देते हुए भी देखा था. इतना ही नहीं, संदीप के घर के सामने लग्जरी गाड़़ियां खड़ी देख उसने चोरी का प्लान बनाया. संदीप लाल घर में अकेला रहता था. बगल के मकान में उनके पिता मनमोहन लाल और उनकी मां रहती थीं.