बेंगलुरु:कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. कुछ सप्ताह पहले आतंकवादी गतिविधियों को लेकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उसके कब्जे से हथियार और हथगोले बरामद किए गए थे. पुलिस ने इस मामले में चार साल से पुलिस की गिरफ्त से फरार मोहम्मद अरशद खान को गिरफ्तार कर किया है.
वर्ष 2017 में नूर अहमद के अपहरण और हत्या मामले में मोहम्मद अरशद खान आरोपी था लेकिन उस समय वह नाबालिग था. बाद में अरशद खान हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती सहित 17 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल होकर कुख्यात हो गया. कई बार जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने आई तो वह अपना गला काटकर आत्महत्या का नाटक करता था. लेकिन 27 अगस्त की सुबह 5 बजे पुलिस को आरटी नगर के एक घर में अरशद खान की मौजूदगी की सूचना मिली और पुलिस ने घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की.