पटना:बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक को लेकर सड़कों पर बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों के बीच बेंगलुरु के चालुक्य सर्कल, विंडसर मैनर ब्रिज और हेब्बाल के पास एयरपोर्ट रोड पर एक अलग ही पोस्टर देखने को मिला. जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है.नीतीश कुमारको टारगेट करते हुए पोस्टर में उन्हें 'अनस्टेबल प्राइम मिनिस्टर उम्मीदवार' बताया गया है. इतना ही नहीं इस पोस्टर में हाल ही में बिहार के सुलतानगंज में गिरे ब्रिज की तस्वीर भी लगाई गई है.
ये भी पढ़ेंःBihar Politics: 'बंगलुरु में हाशिये पर रहेंगे नीतीश, कांग्रेस ड्राइविंग सीट पर'- सुशील कुमार मोदी
प्रशासन ने हटाए नीतीश के खिलाफ बैनरः संयुक्त विपक्ष की बैठक के दूसरे दिन बेंगलुरु में कई जगहों पर लगे इस पोस्टर को देखकर ऐसा लगता कि बिहार में होने वाली पोस्टर पॉलिटिक्स अब कर्नाटक भी पहुंच गई है. हालांकि जब स्थानीय प्रशासन की नजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाले इस पोस्टर पर पड़ी तो बेंगलुरु के चालुक्य सर्कल के पुलिस कर्मियों ने इस बैनर को हटाया दिया. बहरहाल स्थानीय प्रशासन द्वारा बैनर तो हटा दिया गया, लेकिन इस बात की जानाकरी अब तक नहीं है कि इस पोस्टर को किसने लगाया था.
बेंगलुरु की सड़कों पर लगा नीतीश कुमार का पोस्टर विपक्षी एकजुटता में नीतीश की अहम भूमिकाः दरअसल पिछले साल ही नीतीश कुमार बीजेपी से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हुए थे और अब लोकसभा चुनाव को लेकर वो बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता में लगे हैं. उनकी ही कोशिश से पिछले महीने विपक्षी एकता की पहली बैठक पटना में हुई थी, जिसे विपक्षी एकता की बड़ी सफलता माना गया था. इसमें 15 दल शामिल हुए थे. हालांकि बीजेपी नेताओं का कहना कि नीतीश कुमार अब हाशिये पर आ गए हैं. बिहार में तो वो अप्रसांगिक हो गए हैं. उन्हें केंद्र में स्थापित होने के लिए लालू यादव जैसे गारंटर की जरूरत है.
विपक्षी एकजुटता की दूसरी बड़ी बैठकःआपको बता दें कि बेंगलुरु में विपक्षी एकजुटता की दूसरी बड़ी बैठक में तमाम विपक्षी दलों का जुटान हुआ है. नाराज चल रहे अरविंद केजरीवाल भी इस मीटिंग में शामिल हुए हैं. पटना में हुई विपक्षी एकता की पहली बैठक की सफलता के बाद अब बेंगलुरु में विपक्ष की दूसरी बड़ी बैठक हो रही है. 17 और 18 जुलाई को हो रही इस मीटिंग में तकरीबन 26 दल शामिल हुए हैं, जबकि पटना में 15 दल ही शामिल हुए थे. आज होने वाली इस बैठक में संयोजक के नाम पर भी चर्चा होगी, उम्मीद है कि नीतीश कुमार को ही विपक्षी एकता का संयोजन बनाया जाए.
बैठक में 24 दलों के नेताओं का जुटान:बेंगलुरु में विपक्ष की दूसरे राउंड की बैठक में तकरीबन 26 दलों के नेताओं जुटान हुआ है. जिसमें कांग्रेस, जदयू, आरजेडी, आम आदमी पार्टी, शिवसेना (उद्धव गुट), सीपीआई, सीपीआईएम, टीएमसी, डीएमके, झारखंड मुक्ति मोर्चा, समाजवादी पार्टी, आरएलडी, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, सीपीआई (ML), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (M), मनीथानेया मक्कल काची (MMK), वीसीके, एमडीएमके, आरएसपी, केएमडीके, अपना दल कमेरावादी, केरला कांग्रेस और एआईएफबी के नेता शामिल हैं. अब बेंगलुरु बैठक से ही विपक्षी एकजुटता की सही स्थिति स्पष्ट होगी.