दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पकड़ में आया शातिर चोर, जुए की लत में पड़कर 100 से ज्यादा घरों में कर चुका है चोरी

कर्नाटक में सौ से ज्यादा घरों में चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. वह पहले भी 20 से ज्यादा बार गिरफ्तार किया जा चुका है. Bengaluru Notorious burglar, Escape Karthik arrested, Karnataka crime news.

Escape Karthik arrested
कार्तिक कुमार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 5:35 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक पुलिस ने ऐसे शातिर चोर को पकड़ा है जिस पर सौ से ज्यादा घरों में चोरी का आरोप है. आरोपी का नाम कार्तिक कुमार है. पुलिस ने कहा कि विलासितापूर्ण जीवन और कैसीनो की लत के लिए घर में चोरी करने वाला आरोपी चोरी का सामान गिरवी रखकर मिले पैसे से मौज-मस्ती कर रहा था.

पुलिस के मुताबिक हेनूर के रहने वाले कार्तिक ने 16 साल की उम्र में चोरी करना शुरू कर दिया था. कार्तिक शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. अब तक न केवल कामाक्षीपाल्या, हेनूर और कोट्टानूर में बल्कि मैसूर और हसन जिलों में भी आरोपी के खिलाफ मामले दर्ज हैं. उसे बेंगलुरु पुलिस ने 20 से ज्यादा बार गिरफ्तार किया है.

'एस्केप कार्तिक' के नाम से जाना जाता है : बेंगलुरु और राज्य के विभिन्न जिलों में चोरी करने वाले आरोपी को 'एस्केप कार्तिक' (Escape Karthik) के नाम से जाना जाता है क्योंकि वह 2008 और 2010 में पुलिस की हिरासत से भाग गया था. वह जमानत पर बाहर आता था और फिर से चोरी करता था. 2008 में, वह एक खाद्य वैन में परप्पाना अग्रहारा केंद्रीय कारागार से भागने में सफल रहा.

कार्तिक को पिछले साल नवंबर में हेनूर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि फिलहाल एक मामले के सिलसिले में गोवा गए एस्केप कार्तिक को गोविंदराज नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details