बेंगलुरु:नम्मामेट्रो की ग्रीन लाइन पर एक री-रेल वाहन के पटरी पर उतर जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि राजाजीनगर के पास मंगलवार की सुबह मेट्रो की ग्रीन लाइन पर री-रेल वाहन पटरी से उतर गया. इस वजह से राजाजीनगर और मंत्री स्क्वायर के अलावा यशवंतपुर के बीच मेट्रो की सेवाओं को रोक देना पड़ा.
बता दें कि राजाजीनगर मेट्रो स्टेश के पास के स्टेशनों की मेट्रो सेवा के अलावा नागासंद्रा-यशवंतपुर और मंत्री स्क्वायर से सिल्क इंस्टीट्यूट तक ग्रीन लाइन मेट्रो की सेवा उपलब्ध है. हालांकि कई घंटे की मशक्कत के बाद री रेल वाहन को क्रेन से ट्रेन को हटाकर सड़क पर खड़ा किया. तब कहीं जाकर यातायात बहाल हो सका.
दूसरी तरफ मेट्रो यातायात बाधित होने की सूचना नहीं देने पर यात्रियों ने बीएमआरसीएल के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. वहीं मामले से अनजान कई यात्रियों को यशवंतपुर मेट्रो स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ा. इस वजह से विभिन्न कार्यों के लिए स्टेशन पर एकत्र हुए यात्रियों ने मेट्रो अधिकारियों के खिलाफ अपने गुस्से पर इजहार किया. हादसे की वजह से कई यात्री समय अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके.
राजाजीनगर के पास रेल दुर्घटना के मद्देनजर बीएमटीसी द्वारा अतिरिक्त फीडर बसें उपलब्ध कराई गईं. यशवंतपुर से अतिरिक्त बसें संचालित की गईं. यात्रियों के मुताबिक यशवंतपुर मेट्रो स्टेशन से बस सेवा की व्यवस्था की गई थी.
ये भी पढ़ें - Video on Namma Metro: बिना टिकट मेट्रो में सफर करने का तरीका बताने वाले विदेशी यूट्यूबर फिडियास की बढ़ी मुश्किलें, केस दर्ज करेगा BMRCL