दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुरुवार से मिलेगी बेंगलुरु मेट्रो की सुविधा, जानें समय - bengaluru metro news

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मेट्रो सेवा अब लोगों के लिए सोमवार से शुक्रवार तक सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक उपलब्ध होगी और यह शुरुआत बृहस्पतिवार से होने जा रही है. बैंगलोर मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी.

बेंगलुरु मेट्रो
बेंगलुरु मेट्रो

By

Published : Jul 1, 2021, 1:19 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मेट्रो ट्रेन सेवा अब लोगों के लिए सोमवार से शुक्रवार तक सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक उपलब्ध होगी और यह शुरुआत बृहस्पतिवार से होने जा रही है. बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (BMRCL) ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी.

BMRCL के मुताबिक, व्यस्त समय में मेट्रो ट्रेन की सुविधा प्रत्येक पांच के अंतराल पर उपलब्ध होगी जबकि गैर-व्यस्त समय में यह सुविधा 15 मिनट के अंतराल पर मिलेगी. हालांकि आवश्यकता के आधार पर दो ट्रेनों के बीच के अंतराल को बढ़ाया और घटाया जा सकता है. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लागू कर्फ्यू के चलते शनिवार और रविवार को मेट्रो सेवा बंद रहेगी.

BMRCL ने इससे पहले कहा था कि अनलॉक-2 के दिशा-निर्देशों के मुताबिक 21 जून से मेट्रो ट्रेन सेवा सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे और अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे के बीच उपलब्ध होगी.

पढ़ें :दिल्ली: 50 फीसद क्षमता के साथ मेट्रो सेवा शुरू, ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे बाजार

गौरतलब है कि BMRCL ने कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद टोकन व्यवस्था को रोक दिया था. एक जुलाई से अब स्मार्ट कार्ड के अतिरिक्त स्मार्ट टोकन के जरिए भी यात्रा की जा सकती है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details