बेंगलुरु :मैसुरु रोड पर बेंगलुरु मेट्रो की विस्तारित पर्पल लाइन का रविवार को उद्घाटन किया गया. यहां 7.53 किलोमीटर लंबे इस खंड का उद्घाटन केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने किया. केंद्रीय मंत्री ने मेट्रो में सफर भी किया.
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, 'हमें नम्मा मेट्रो लाइन का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है. बेंगलुरु शहर पूरे देश में आर्थिक रूप से संपन्न है और आईटी-बीटी क्षेत्र में अच्छी तरह से जाना जाता है. भारत में 60 करोड़ लोग शहरी क्षेत्रों में रहते हैं. कई प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक, अनुसंधान और चिकित्सा संस्थान हैं. केंद्र सरकार बेंगलुरु में सभी विकास कार्यों में सहायता प्रदान करेगी. मेट्रो रेलवे के चरण -1 का काम 2006 में शुरू हुआ और बेंगलुरु मेट्रो आज भी प्रसिद्ध है. मेट्रो यातायात देश भर के 27 शहरों में उपलब्ध है.'
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, 'आजादी के बाद से 17% लोग शहरों में रह रहे हैं. 2030 तक भारत में 60 करोड़ लोग शहरों में रहेंगे. यूपीए सरकार ने दस साल की शहरी परियोजनाओं पर 1.57,000 करोड़ रुपये खर्च किए जबकि मोदी सरकार ने छह साल में 1.57 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं.'
गौरतलब है कि नम्मा मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण के तहत बनी इस लाइन पर छह स्टेशन हैं नयनदहल्ली, आर आर नगर, ज्ञानभारती, पत्तनगेरे, केंगेरी बस टर्मिनल और केंगेरी. बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (बीएमआरसीएल) का अनुमान है कि हर दिन 75,000 लोग इस लाइन पर यात्रा करेंगे. अधिकारियों के मुताबिक, इस लाइन को बनाने के लिए बीएमआरसीएल ने अवसंरचना पर 1,560 करोड़ रुपये और भूमि अधिग्रहण पर 360 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
मैं निजी तौर पर बड़ी परियोजनाओं की निगरानी करूंगा : बोम्मई