दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तीन आवारा कुत्तों के लापता होने पर व्यक्ति ने पुलिस में की शिकायत, 35 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की - Seshadripuram police

बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने तीन आवारा कुत्तों के गायब होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साथ उसने गायब हुए तीनों को वापस लाने वाले को 35 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है. (3 stray dogs go missing, Bengaluru man files complaint, bengaluru stray dogs)

Man complaint to police over three stray dogs missing
तीन आवारा कुत्तों के लापता होने पर व्यक्ति ने पुलिस में की शिकायत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 7:26 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक व्यक्ति के द्वारा तीन आवारा कुत्तों के गायब होने की शिकायत पुलिस में की है. साथ ही उसने इन कुत्तों को वापस लाने को 35 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है. बताया जाता है कि प्रकाश नामक व्यक्ति ने शिकायत की है कि तीन आवारा कुत्तों को वह पिछले 10 वर्षों से खाना खिला रहा है, अचानक गायब हो गए हैं. इसके लिए उसने इलाके के एक कर्मचारी को जिम्मेदार ठहराया है. इतना ही नहीं उसने गायब हुए कुत्तों को वापस लाने वाले को 35 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है. इस सिलसिले में शेषाद्रिपुरम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है.

इस बारे में पुलिस ने कहा कि प्रकाश ने आरोप लगाया है कि एक कर्मचारी ने कुत्तों को पकड़ा और उन्हें कहीं और छोड़ दिया. प्रकाश शेषाद्रिपुरम में कुमारा पार्क वेस्ट के पास एक कंपनी में काम करता है. वहीं कंपनी का कार्यालय इसके मालिक वेपलवी महेंद्र के घर की पहली मंजिल पर स्थित है. जबकि मालिक महेंद्र पिछले 15 साल से लंदन में रह रहे हैं. महेंद्र ने ही आवारा कुत्तों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी प्रकाश को सौंपी थी.

हालांकि महेंद्र साल में एक बार अपने गृहनगर आते थे और इस दौरान वह कुत्तों को खुद खाना खिलाते थे. प्रकाश ने अपनी शिकायत में कहा कि 4 अक्टूबर से तीन कुत्ते गायब हैं.उसने कहा है कि गायब हुए कुत्तों को इलाके में ढूंडने के बाद भी उनके बारे में कोई पता नहीं चला. इसके बाद प्रकाश ने पशु आश्रयों सहित कई स्थानों पर इनकी खोज बीन की. प्रकाश का कहना है कि घर के पास ही रहने वाले एक कर्मचारी ने कुत्तों का अपहरण करने के बाद उन्हें किसी दूर स्थान पर छोड़ दिया.

प्रकाश ने पुलिस को बताया कि जब कर्मचारी से इस बारे में पूछा गया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद प्रकाश ने प्रति कुत्ते के हिसाब से 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही उसने कहा है कि जो कोई भी तीनों कुत्तो को वापस लाएगा उसे 35 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें - केरल धमाका मामला : केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज हुआ एक और केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details