बेंगलुरु :देश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच अब नौकरी मिलना मुश्किल हो गया है. कॉलेज से पास आउट होते ही अच्छी नौकरी तलाश में युवा यहां से वहां भटकते नजर आते हैं. ऐसी स्थिति में कॉम्पटीशन भी बढ़ता जाता है, जिसकी वजह से कई बार कंपनियों में कई रिज्यूमे सही जगह तक पहुंच नहीं पाता है. कई रिज्यूमे या तो डस्टबिन में जाती हैं, या मेल पर आई रिज्यूमे होल्ड पर या ट्रेश में चली जाती हैं. इन सबसे बचकर बेंगलुरु के एक युवक ने बीच का रास्ता निकला, जिससे उसका रिज्यूमे कंपनी के बॉस के पास सीधे पहुंच जाए. युवक ने अपना बायोडेटा बॉस तक पहुंचाने के लिए जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय बन गया और पेस्ट्री के बॉक्स में अपना रिज्यूमे डालकर बॉस को डिलवर कर दिया.
बेंगलुरु के अमन खंडेलवाल का ये अनूठे तरीका इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. खास बात तो यह है कि अमन ने अपने रिज्यूमे को पहुंचाने के साथ ही उसने इस क्रिएटिव आइडिया को सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर के साथ साझा भी किया. अमन ने कैप्शन के साथ दो तस्वीरें साझा कीं और ट्वीट किया, "जोमैटो डिलीवरी बॉय के रूप में कपड़े पहनकर मैंने पेस्ट्री के एक बॉक्स में अपना रिज्यूमे दिया. इसे बेंगलुरु में स्टार्टअप के एक समूह को दिया है. क्या यह एक @peakbengaluru moment है?" उसकी एक तस्वीर में वह खुद जोमैटो के टी-शर्ट पहना हुआ है. दूसरी तस्वीर में पैस्ट्री बॉक्स है, जिसमें लिखा है, ''ज्यादातर रिज्यूमे कूड़ेदान में चले जाते हैं, लेकिन मेरा वाला आपके पेट में जाएगा.'