बेंगलुरु: एक व्यक्ति के द्वारा अचानक ट्रैफिक सिग्नल तोड़ देने की गलती का अहसास होने पर जुर्माना भरने के लिए थाने पहुंचने का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने कहा कि वह चालान मिलने के बाद ही भुगतान करें.
कर्नाटक : सिग्नल तोड़ देने की गलती का अहसास होने पर जुर्माना भरने के लिए आगे आया व्यक्ति - person comes forward to pay fine bangalore
बेंगलुरु के एक व्यक्ति के द्वारा ट्रैफि सिग्नल टूट जाने का अहसास होने पर जुर्माना भरने के लिए थाने जाने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस को ट्वीट किया गया. इस पर पुलिस ने चालान मिलने पर जुर्माना भरने के लिए कहा.
घटना के बारे में बताया जाता है कि बेंगलुरु के शांतिनगर बस स्टैंड के पास बालकृष्ण बिड़ला (Balakrishna Birla) के द्वारा ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया गया. इस अहसास उन्हें घर पहुंचने के बाद हुआ. इस पर बालकृष्ण ने अपनी गलती का अहसास करते हुए ट्वीट किया कि उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन किया है और क्या वह स्वेच्छा से जुर्माना भर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट को बेंगलुरु सिटी ट्रैफिक को भी टैग कर दिया. इसके जवाब में पुलिस रीट्वीट किया और नोटिस (चालान) भेजने पर जुर्माना भरने की बात कही.
ये भी पढ़ें - कर्नाटकः सीएम के खिलाफ चालान, भरने का जारी हुआ फरमान