दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: बेंगलुरु में कार की टक्कर से फूड डिलीवरी ब्वॉय की मौत, 100 मी. तक घसीटते ले गई लाश - car bike collision

कर्नाटक में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. नशे में धूत चालक ने एक अपनी कार से एक फूड डिलीवरी ब्वॉय को रौंद डाला और उसके बाद कार के नीचे फंसी उसकी लाश को 100 मीटर तक घसीटता ले गया. स्थानीय लोगों ने कार को किसी तरह से रोका और चालक की धुनाई कर डाली और कार की तोड़फोड़ की. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 19, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 4:52 PM IST

बेंगलुरु में कार की टक्कर से फूड डिलीवरी ब्वॉय की मौत

बेंगलुरु :कर्नाटक में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. बेंगलुरु के बटारायणपुर ट्रैफिक थानांतर्गत आरआर नगर मेट्रो स्टेशन के पास रविवार देर रात को रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा हुआ. इस हादसे में एक फूड डिलीवरी ब्वॉय हिट एंड रन का शिकार बन गया. शराब के नशे में धुत एक चालक ने अपनी कार से फूड डिलीवरी ब्वॉय की मोटरसाइकिल को धक्का दे मारा. इतना ही नहीं, इस दुर्घटना के बाद कार रूकी नहीं और तेज गति से आगे निकल गई, लेकिन उसके नीचे डिलीवरी ब्वॉय की लाश फंस गई, जिसकी वजह से करीब 100 मीटर तक कार उसे घसीटता ले गया. सड़क पर ये देख स्थानीय लोगों ने कार को किसी तरह से रोका और चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान विनायक के रूप में हुई है, जो विजयनगर का रहने वाला है और वह राजाजीनगर में स्थित महिंद्रा कार शोरूम में सेल्स एक्जीक्यूटिव है. बताया जा रहा है कि विनायक को ऑफिस की तरह से रविवार को इंसेंटिव मनी मिली थी. इसलिए उस दिन उसने अपने दोस्तों के लिए पार्टी का भी इंतजाम किया था. पार्टी के बाद सभी दोस्त एक कार से घर लौट रहे थे और सभी नशे में धूत थे. ऐसे में चालक विनायक लापरवाही से कार चलाते हुए डिलीवरी ब्वॉय प्रसन्न कुमार की बाइक को पीछे से धक्का मार दिया. इसके बाद घटनास्थल से भागने के चक्कर में उसके कार तेजी से लेकर आगे भागा, लेकिन गाड़ी के नीचे प्रसन्न की बॉडी फंस गई थी, जिसे वह घसीटते हुए करीब 100 मीटर तक ले गया.

हादसे को अंजाम देने वाली कार

पढ़ें :Karnataka News : संस्था की मदद से फिर अपनों से मिला केरल का युवक

सड़क पर आते-जाते लोगों ने जब युवक को कार द्वारा घसीटते देखा, तो उसका पीछा कर उसे रोका. जैसे ही कार रूकी, उसमें से तीन युवतियां और एक युवक निकलकर भाग निकले. इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार का शीशा तोड़ दिया और चालक विनायक को खिंचकर कार से बाहर निकाला. इसके बाद लोगों ने मिलकर उसकी धुनाई कर डाली. लोगों ने कार की भी तोड़फोड़ की और फिर चालक को बटारायणपुर ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर दिया. जांच के दौरान पता चला कि चालक शराब के नशे में था. ट्रैफिक थाने में मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है.

Last Updated : Jun 19, 2023, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details