बेंगलुरु: एक मिनी-गुड्स ट्रक के ड्राइवर-सह-मालिक की उस समय मौत हो गई, जब वह अपने वाहन से ग्लास शीट नीचे उतारने का प्रयास कर रहा था. हादसा बुघवार को बेंगलुरु के सुब्रमण्यपुरा थाना अंतर्गत वसंतपुरा में बीडीए कार्यालय के पास एक दुकान में हुआ. पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
बेंगलुरु : ग्लास शीट उतारने के समय हादसा, वाहन चालक की मौत - बेंगलुरु
एक मिनी-गुड्स ट्रक के ड्राइवर-सह-मालिक की ग्लास शीट उतारते समय अचानक गिर जाने से दब जाने की वजह से मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज करत हुए इसे लापरवाही माना है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि ड्राइवर-सह-मालिक शंकर (38) को वसंतपुरा मेन रोड पर एक हार्डवेयर की दुकान के बाहर अपने वाहन से ग्लास शीट लेकर पहुंचा था. वह गाड़ी के पिछले हिस्से में गया और उतारने के लिए ग्लास शीट को खोलना शुरू कर दिया. लेकिन इसी दौरान वह अचानक गिर पड़ा जिससे ग्लास शीट उसके ऊपर गिर पड़ीं जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. ग्लास शीट को मिनी ट्रक में अमृतथल्ली से वसंतपुरा की एक दुकान में लाया गया था. वहीं मृतक शंकर की पत्नी ने सुब्रमण्यपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने इसे स्पष्ट रूप से लापरवाही का मामला माना है.
ये भी पढ़ें - कर्नाटक: भूस्खलन की चपेट में आने से छह लोगों की मौत