बेंगलुरु: साइबर सेंटर में दो दोस्तों के बीच महज 50 रुपये के लिए शुरू हुआ झगड़ा हत्या के साथ अंत हुआ. यह घटना बेंगलुरु में मंगलवार रात बसवेश्वर सिटी थाने के कुरूबारहल्ली सर्कल के पास हुई. आरोपी शांताकुमार ने मात्र 50 रुपये को लेकर अपने दोस्त शिवमधु (24) की चाकू मारकर हत्या कर दी.
शिवमधु और आरोपी शांताकुमार दोनों दोस्त थे. वे कम उम्र से एक साथ बड़े हुए. कुरूबारहल्ली सर्कल के पास जन्मे और पले-बढ़े. कुछ साल पहले वे लग्गेरे ब्रिज के पास शिफ्ट हुए. आरोपी शांताकुमार जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करता था और शिवमधु ऑटो चालक था. हमेशा की तरह शिवमधु, शांताकुमार और उसके दोस्त मंगलवार को कुरूबारहल्ली में आए और एक मैदान में क्रिकेट खेलने गए.
क्रिकेट खेलने के बाद वे रात करीब 8 से 8.30 बजे सर्किल के पास एक साइबर सेंटर में काम के सिलसिले में गये. उस समय शिवमधु ने शांताकुमार की जेब से 50 रुपये लिए थे. शांताकुमार ने पूछा कि तुमने मेरे पैसे क्यों लिए? लेकिन शिवमधु ने 50 रुपये वापस नहीं किए. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में दिनदहाड़े मर्डर, ये खौफनाक मंजर देख कांप उठेगी रूह
इस बात से गुस्साए शांताकुमार ने शिवमधु के सीने में चाकू से वार कर दिया और वहां से फरार हो गया. तब दोस्तों ने शिवमधु को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बसवेश्वर नगर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर मामला दर्ज कर लिया. आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है.