बेंगलुरु :कर्नाटक में एक फूड फैक्ट्री में बॉयलर फटने से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. हादसा सोमवार दोपहर हुआ था. अस्पताल में भर्ती दो लोगों ने मंगलवार को दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान धनलक्ष्मी (52) और सचिन (40) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक एक अन्य पीड़िता शांति (40) की हालत भी नाजुक बनी हुई है.
यह घटना सोमवार दोपहर 1.45 बजे मगदी रोड स्थित एमएम फूड प्रोडक्ट्स फैक्ट्री के परिसर में हुई थी. एक मंजिला इमारत में चलने वाली फैक्ट्री में पांच लोग काम करते थे. मृतक सचिन बिजनेस में पार्टनर थे और धनलक्ष्मी स्थानीय निवासी थी.
कर्नाटक की फूड स्ट्रीट फैक्ट्री में बॉयलर फटा गंभीर रूप से घायल सचिन और धनलक्ष्मी को कल विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया था लेकिन आज उन दोनों की मौत हो गई. कल मनीष और सौरभ की मौत हुई थी, दोनों बिहार के रहने वाले थे. सौरभ और मनीष जुलाई में काम पर आए थे, दोनों की उम्र करीब 20 साल थी. दोंनों के परिवारों ने उनकी शादी तय कर दी थी.
यह हादसा इतना जबरदस्त था कि इमारत की एस्बेस्टस शीट की छत उखड़ गई. पुलिस ने कहा कि उन्हें इमारत के अंदर 15 गैस सिलेंडर मिले. डीसीपी (पश्चिम) संजीव पाटिल ने कहा कि, संयुक्त निदेशक कारखाना और बॉयलर विभाग और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की एक टीम ने विस्फोट स्थल का दौरा किया है और विस्फोट के सही कारण का पता लगाया जाएगा. मगदी रोड पुलिस जांच कर रही है.
पढ़ें- तमिलनाडु : कडलोर में ब्वॉयलर ब्लास्ट, 5 की मौत, 17 घायल