बेंगलुरु : बेंगलुरु में एक परिवार के पांच सदस्यों द्वारा आत्महत्या करने के मामले में बची ढाई साल की बच्ची को गोद में लिए दादा का वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि बेंगलुरु के ब्यादरहल्ली इलाके में 17 सितंबर को एक 9 महीने के शिशु के अलावा एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने आवास पर मृत पाए गए थे.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इसमें चार वयस्क अलग-अलग कमरों में छत से लटके पाए गए जबकि शिशु बिस्तर पर पड़ा था और हो सकता है कि उसकी मौत भूख से हुई हो. वहीं बची ढाई साल की बच्ची का इलाज किया जा रहा है. दूसरी तरफ परिवार के मुखिया हल्लेगेरे शंकर अपने परिवार के सदस्यों के मृत पाए जाने के बाद गिर पड़े और बेहोश हो गए.