दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु आत्महत्या मामला : हादसे में बची बच्ची को लिए दादा का वीडियो वायरल - बेंगलुरु

बेंगलुरु में एक परिवार के पांच सदस्यों द्वारा आत्महत्या करने के मामले में बची ढाई साल की बच्ची को गोद में लिए दादा का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि बाद में जांच के लिए बच्ची को अस्पताल ले जाया गया.

हादसे में बची बच्ची
हादसे में बची बच्ची

By

Published : Sep 19, 2021, 10:27 AM IST

बेंगलुरु : बेंगलुरु में एक परिवार के पांच सदस्यों द्वारा आत्महत्या करने के मामले में बची ढाई साल की बच्ची को गोद में लिए दादा का वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि बेंगलुरु के ब्यादरहल्ली इलाके में 17 सितंबर को एक 9 महीने के शिशु के अलावा एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने आवास पर मृत पाए गए थे.

देखें वीडियो.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इसमें चार वयस्क अलग-अलग कमरों में छत से लटके पाए गए जबकि शिशु बिस्तर पर पड़ा था और हो सकता है कि उसकी मौत भूख से हुई हो. वहीं बची ढाई साल की बच्ची का इलाज किया जा रहा है. दूसरी तरफ परिवार के मुखिया हल्लेगेरे शंकर अपने परिवार के सदस्यों के मृत पाए जाने के बाद गिर पड़े और बेहोश हो गए.

बताया जाता है कि इंस्पेक्टर राजीव कांडा ने ढाई साल की बच्ची के जीवित मिलने और उसके होश में आने पर उसे शंकर को सौंप दिया. इस पर शंकर बच्चे को लेकर पानी लेने के लिए दौड़ पड़ा. यह वीडियो वायरल है. वीडियो में शंकर यह कहते हुए दिख रहे हैं कि 'कृपया कोई पानी दे दो'. हालांकि बाद में जांच के लिए बच्ची को अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें - राजस्थान : साली से शादी की चाह में पिता ने चार मासूम बेटियों को दिया जहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details