मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि भाजपा की ‘एक देश, एक दल’ योजना कभी स्वीकार नहीं की जाएगी. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का करिश्मा घटता जा रहा है. यवतमाल जिले के दिगरास में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘ एक देश , एक कानून समझा जा सकता है. लेकिन हम भाजपा की एक देश, एक दल योजना कभी स्वीकार नहीं करेंगे.’’
दिगरास शिवसेना विधायक और राज्य के मंत्री संजय राठौड़ का गढ़ है. राठौड़ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे में चले गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने यह भी आरोप लगाया कि पुरानी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी ठाकरे नहीं, खाली शिवसेना को चाहती है.
उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा अब निरर्थकों की पार्टी बन गयी है.’’ उनका इशारा हाल में महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा सरकार में शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नौ विधायकों के शामिल किये जाने की ओर था. ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री का करिश्मा घट गया है जो हाल के कर्नाटक विधानसभा चुनाव से समझ में आ गया है.