दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंजीनियर का अश्लील वीडियो बना लड़की ने किया ब्लैकमेल, जानें फिर क्या हुआ - karnataka engineer blackmailed for money

एडीजीपी रेलवे भास्कर राव ने बताया कि 24 साल के एक इंजीनियर ने मल्लेश्वरम के पास रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली. सोशल मीडिया पर युवक के चैट से पता चला कि उसे ऑनलाइन सेक्स के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली. उन्होंने युवाओं से ऐसे मामलों में डर या शर्म से खुदकुशी नहीं करने की अपील की और उनसे सोशल मीडिया में इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहने का आग्रह किया.

युवा इंजीनियर
युवा इंजीनियर

By

Published : Jan 27, 2022, 1:39 PM IST

बेंगलुरू : सोशल मीडिया पर आजकल दोस्ती और फिर न्यूड वीडियो शेयर करना आसान हो गया है, लेकिन इसका परिणामस्वरूप कभी-कभी शख्स के लिए खतरनाक भी साबित हो जाता है. कुछ ऐसा ही कर्नाटक के एक युवा इंजीनियर के साथ हुआ जिसमें उसने अपनी जान दे (24-year-old engineer committed suicide in karnataka) दी. यह मामला बेंगलुरु का है जहां एक 24 वर्षीय इंजीनियर रोहित को उसके न्यूड वीडियो को लेकर ब्लैकमेल (blackmailed for nude video) किया जा रहा था. लोकलज्जा के भय से 25 जनवरी को बेंगलुरु के मल्लेश्वरम के पास उसने ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली.

जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरू सिटी में रोहित अपने परिवार के साथ रहता है. सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती एक युवती से हुई. इस बीच वे एक-दूसरे के काफी करीब होते गए. एक दिन युवती के कहने पर रोहित वीडियो कॉल पर कैमरे के सामने न्यूड हो गया. रोहित इस बात से बेखबर था कि युवती उसका न्यूड वीडियो बना रही है. यह बात तब सामने आई जब युवती ने उस न्यूड वीडियो को लेकर रोहित को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

रोहित को इस न्यूड वीडियो के बदले युवती पैसे मांगने (blackmailing & threatening engineer for money) लगी. लेकिन रोहित ने लोकलज्जा के भय से अपनी जान ही दे डाली. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने रोहित के सोशल मीडिया एकाउंट की जांच की और युवती के साथ रोहित की चैटिंग से आत्महत्या के कारण का खुलासा हुआ. रेलवे पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

एडीजीपी रेलवे भास्कर राव ने बताया कि 24 साल के एक इंजीनियर ने मल्लेश्वरम के पास रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली. सोशल मीडिया पर युवक के चैट से पता चला कि उसे ऑनलाइन सेक्स के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली. उन्होंने युवाओं से ऐसे मामलों में डर या शर्म से खुदकुशी नहीं करने की अपील की और उनसे सोशल मीडिया में इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहने का आग्रह किया.

रेलवे पुलिस को आत्महत्या के पीछे एक गिरोह के हाथ होने का संदेह है. क्योंकि हाल ही में इस तरह के अन्य एक मामले का शिकार शहर का एक युवा डॉक्टर बन चुका है. पुलिस ने इस मामले में भोपाल के एक शख्स को गिरफ्तार किया था, जो सोशल मीडिया पर खुद को लड़की बताकर युवकों के न्यूड वीडियो बनाता और उन्हें पैसों के लिए ब्लैकमेल करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details