दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु क्राइम ब्रांच की NIA को लुकआउट नोटिस जारी करने की सिफारिश, आतंकी जुनैद को ढूंढने की कोशिश - संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी

कर्नाटक की बेंगलुरु क्राइम ब्रांच हाल ही गिरफ्तार किए गए पांच संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ कर रही है. इसी क्रम में पुलिस सूत्रों की माने तो क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को फरार मुख्य आरोपी जुनैद का पता लगाने के लिए लुक-आउट नोटिस जारी करने के लिए सिफारिश की है.

Bangalore Crime Branch
बेंगलुरु क्राइम ब्रांच

By

Published : Jul 23, 2023, 5:23 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 7:21 PM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच पुलिस (सीसीबी) द्वारा बेंगलुरु में पांच संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी के मामले में जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीसीबी अधिकारियों ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को मामले के मुख्य आरोपी जुनैद, जो फरार है, उसका पता लगाने के लिए लुक-आउट नोटिस जारी करने की सिफारिश की है. पुलिस के मुताबिक जुनैद पर संदिग्ध आतंकियों को दिशा-निर्देश देने का आरोप है.

जुनैद को 2017 में आरटी नगर हत्या मामले में और बाद में 2020 में लाल चंदन तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था. जेल में रहने के दौरान वह आतंकवादी टी नजीर के संपर्क में आया. 2021 में जेल से रिहा होने के बाद जुनैद अदालत में पेश हुए बिना दुबई जाकर छिप गया. जानकारी सामने आई है कि जुनैद फिलहाल अजरबैजान में छिपा हुआ है.

इसलिए, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सूचित करने वाले सीसीबी अधिकारियों ने लुक-आउट नोटिस जारी करने का अनुरोध प्रस्तुत किया है. जुनैद दुबई से अमीर लोगों के जरिए आतंकी गतिविधियों को फंडिंग कर रहा था. इसकी जानकारी इंटेलिजेंस ब्यूरो को थी. इसके बाद जब मामले की जांच की गई तो पांच संदिग्ध आतंकी पकड़े गए. पुलिस ने कहा कि संदिग्ध आतंकवादियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम-2019 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि 19 जुलाई को पुलिस ने बेंगलुरु में धमाके की साजिश रचने के आरोप में पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इन संदिग्घ आतंकियों की पहचान सुहैल, उमर, जाहिद, मुदासिर और फैजर के तौर पर की गई थी. इन संदिग्धों पर बेंगलुरु में बस स्टैंड और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बम विस्फोट करने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. पांचों संदिग्धों से सीसीबी सात दिनों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jul 23, 2023, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details