बेंगलुरु:सोमवार को सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने के आरोप में भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ (आईटी सेल) के राष्ट्रीय समन्वयक अमित मालवीय और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ बेंगलुरु के हाईग्राउंड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. शिकायत में कहा गया है कि एक एनिमेटेड वीडियो में यह कहने की कोशिश की गई है कि कांग्रेस पार्टी देशद्रोही गतिविधियों में शामिल है. यह वीडियो राहुल गांधी के खिलाफ प्रसारित किया गया है. मंत्री प्रियांक खड़गे और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रमेश बाबू ने हाई ग्राउंड्स थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज कराने के बाद प्रियांक खड़गे ने कहा, 'रमेश बाबू और मैं शिकायत दर्ज कराने के लिए हाई ग्राउंड्स स्टेशन आए हैं. आज हमने बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और चंडीगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद नाम के तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
मंत्री खड़गे ने बताया कि शिकायत में अमित मालवीय ने 17 जून को अपने आधिकारिक अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया था. वह वीडियो एनिमेटेड है. इसमें कांग्रेस पार्टी देशद्रोही गतिविधियों में शामिल है. राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, भारत विरोधी गतिविधियां करते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कांग्रेस और राहुल गांधी देश को बांटने का काम कर रहे हैं.