दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश, दो महिलाओं समेत 8 विदेशी गिरफ्तार - बेंगलुरु

बेंगलुरु में सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने देह व्यापार का रैकेट का पर्दाफाश करते हुए आठ विदेशियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं और छह पुरुष शामिल हैं.

eight foreigners arrested
आठ विदेशी गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2022, 8:35 PM IST

बेंगलुरु: सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने देह व्यापार का रैकेट का पर्दाफाश करते हुए आठ विदेशियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि किराए के मकान में देह व्यापार चलाने के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

बताया जाता है कि इसीक्रम में पुलिस ने केंगेरी और सोलादेवनहल्ली में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान दो महिलाओं और छह पुरुषों को गिरफ्तार किया गया. सेंट्रल क्राइम ब्रांच को यहां पर विदेशियों द्वारा देह व्यापार चलाए जाने का इनपुट मिला था.

हालांकि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान प्रारंभिक तौर पर खुद को भारत का रहने वाला बताया है. साथ ही इनके पास से पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के आधार कार्ड के अलावा बांग्लादेश का कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और कुछ दस्तावेज मिले हैं. इस संबंध में सेंट्रल क्राइम ब्रांच के संयुक्त आयुक्त डॉ. एसडी शरणप्पा ने कहा कि संदेह है कि आरोपी अवैध अप्रवासी हैं. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें - कर्नाटक के मैसूरु में हाथी पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details