बेंगलुरु: सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने देह व्यापार का रैकेट का पर्दाफाश करते हुए आठ विदेशियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि किराए के मकान में देह व्यापार चलाने के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
बताया जाता है कि इसीक्रम में पुलिस ने केंगेरी और सोलादेवनहल्ली में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान दो महिलाओं और छह पुरुषों को गिरफ्तार किया गया. सेंट्रल क्राइम ब्रांच को यहां पर विदेशियों द्वारा देह व्यापार चलाए जाने का इनपुट मिला था.