बेंगलुरु : सीसीबी पुलिस ने शहर में कोकीन और एमडीएमए बेचने के दो अलग-अलग मामलों में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इस सिलसिले में आरटी नगर पुलिस ने युवाओं को ड्रग्स बेचने के आरोप में दो नाइजीरियाई नागरिकों ऑगस्टीन ओकेफोर (38) और अच्यूनजे नफोर (36) को गिरफ्तार किया. इनके पास से 20 ग्राम कोकीन, एमडीएमए के अलावा 6 मोबाइल और होंडा कार जब्त की गई.
पढ़ें :मौत की सजा पाने वाली शबनम ने राष्ट्रपति को फिर भेजी दया याचिका
एक अन्य मामले में, उप्पेरपेटे स्टेशन पर मारिजुआना बेचने के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में मदन, रंजीत कुमार, महसैया नायक, चंदन दिगल, मुकुंद राज और मोनीश शामिल हैं. इनके पास से 9.5 किलोग्राम मारिजुआना, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, पांच मोबाइल फोन, एक बाइक जब्त की गई.