दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : ड्रग बेचने के मामले में आठ गिरफ्तार - एमडीएमए

पुलिस ने शहर में कोकीन और एमडीएमए बेचने के दो मामलों में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से मोबाइल के अलावा वाहन जब्त किया गया.

8 आरोपी गिरफ्तार
8 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 21, 2021, 5:20 PM IST

बेंगलुरु : सीसीबी पुलिस ने शहर में कोकीन और एमडीएमए बेचने के दो अलग-अलग मामलों में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इस सिलसिले में आरटी नगर पुलिस ने युवाओं को ड्रग्स बेचने के आरोप में दो नाइजीरियाई नागरिकों ऑगस्टीन ओकेफोर (38) और अच्यूनजे नफोर (36) को गिरफ्तार किया. इनके पास से 20 ग्राम कोकीन, एमडीएमए के अलावा 6 मोबाइल और होंडा कार जब्त की गई.

पढ़ें :मौत की सजा पाने वाली शबनम ने राष्ट्रपति को फिर भेजी दया याचिका

एक अन्य मामले में, उप्पेरपेटे स्टेशन पर मारिजुआना बेचने के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में मदन, रंजीत कुमार, महसैया नायक, चंदन दिगल, मुकुंद राज और मोनीश शामिल हैं. इनके पास से 9.5 किलोग्राम मारिजुआना, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, पांच मोबाइल फोन, एक बाइक जब्त की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details