दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छात्र वीजा पर आया नाइजीरियन निकला ड्रग पेडलर - सेलिब्रिटीज को ड्रग्स सप्लाई

सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने नाइजीरियन नागरिक को बेंगालुरु में ड्रग पेडलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया.गोविंदपुरा पुलिस ने सेलिब्रिटीज को ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में कन्नड़ रियलिटी शो बिग बॉस के प्रतियोगी मस्तान के घर पर छापा मारा. लिस ने मस्तान को हिरासत में ले लिया है.

Bengaluru CCB arrested nigerian drug peddler, police raids on Bigg boss contestant house
बेंगलुरु CCB ने नाइजीरियन ड्रग पेडलर को किया गिरफ्तार, बिग बॉस कंटेस्टेंट के घर छापेमारी

By

Published : Mar 5, 2021, 1:22 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने नाइजीरियन नागरिक को बेंगलुरु में ड्रग पेडलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया. सीसीबी ने इस दौरान 40 लाख रुपये मूल्य की ड्रग्स, 500 ग्राम एमडीएमए टैबलेट, दो मोबाइल फोन, और एक वजन नापने वाली मशीन जब्त की. आरोपी छात्र वीजा की सहायता से भारत में प्रवेश किया था. वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी वह बेंगलुरु में रह रहा था. कोरमंगला पुलिस ने NEDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.

पढ़ें : सैंडलवुड ड्रग्स केस में एक और विदेशी ड्रग पेडलर गिरफ्तार

बिग बॉस कंटेस्टेंट मस्तान के घर छापेमारी

वहीं गोविंदपुरा पुलिस ने सेलिब्रिटीज को ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में कन्नड़ रियलिटी शो बिग बॉस के प्रतियोगी मस्तान के घर पर छापा मारा.

पढ़ें : सीसीबी का शिकंजा : डांसर किशोर शेट्टी ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार

सूत्रों ने बताया कि आज सुबह बेंगलुरु बनासवाड़ी के सब डिवीजन एसीपी सकरी और टीम ने उनके घर पर छापा मारा, जांच चल रही है और पुलिस ने मस्तान को हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details