बेंगलुरु: अपने घर की छत पर पतंग उड़ाते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक लड़के की मौत हो गई. घटना आरटी नगर थाना अंतर्गत चामुंडी नगर के विश्वेश्वरैया लेआउट में सोमवार को हुई. मृतक की पहचान एचएमटी लेआउट के दासप्पा गार्डन निवासी 12 वर्षीय अबुबकर के रूप में हुई है. बताया जाता है कि पतंग उड़ाते समय अबुबकर बगल में लगे खंभे के तार की चपेट में आने से घायल हो गया. उसे तुरंत विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पारिवारिक सूत्र ने बताया कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि मृतक के परिजनों ने इस बारे में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है. दूसरी तरफ आरटी नगर पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद मामल दर्ज किया जाएगा और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं अबुबकर के दोस्त ने स्थानीय लोगों को बताया कि अबुबकर एक छोटी सी छड़ी की मदद से पतंग लेने की कोशिश कर रहा था, जबकि कुछ अन्य लोगों का दावा है कि वह सीधे पतंग लेने की कोशिश कर रहा था.