दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

electrocuted while flying kite : पतंग उड़ाते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 12 साल के बच्चे की मौत - Kite flying accident

कर्नाटक के बेंगलुरुर में पतंग उड़ाने के दौरान एक लड़के की बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. परिजनों के द्वारा मामले में शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. electrocuted while flying kite

electrocuted while flying kite
पतंग उड़ाते समय करंट लग गया

By

Published : Jan 18, 2023, 6:36 PM IST

बेंगलुरु: अपने घर की छत पर पतंग उड़ाते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक लड़के की मौत हो गई. घटना आरटी नगर थाना अंतर्गत चामुंडी नगर के विश्वेश्वरैया लेआउट में सोमवार को हुई. मृतक की पहचान एचएमटी लेआउट के दासप्पा गार्डन निवासी 12 वर्षीय अबुबकर के रूप में हुई है. बताया जाता है कि पतंग उड़ाते समय अबुबकर बगल में लगे खंभे के तार की चपेट में आने से घायल हो गया. उसे तुरंत विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पारिवारिक सूत्र ने बताया कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि मृतक के परिजनों ने इस बारे में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है. दूसरी तरफ आरटी नगर पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद मामल दर्ज किया जाएगा और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं अबुबकर के दोस्त ने स्थानीय लोगों को बताया कि अबुबकर एक छोटी सी छड़ी की मदद से पतंग लेने की कोशिश कर रहा था, जबकि कुछ अन्य लोगों का दावा है कि वह सीधे पतंग लेने की कोशिश कर रहा था.

इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. अबुबकर सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था. वह सुल्ताना का सबसे छोटा बेटा था जो घरेलू सहायिका के रूप में काम करती है. अबुबकर के परिवार में उनकी मां और दो बड़े भाई थे. इससे पहले एक दिसंबर 2022 को महालक्ष्मी लेआउट में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से सुप्रीत व चंदू की मौत हो गई थी. ये दोनों लोग कबूतर पकड़ने जा रहे थे तभी बिजली के तार की चपेट में आ गए थे. बताया जाता है कि जब वे कबूतर पकड़ने गए तो उसी दौरान उन्हें तार छू गया. इस पर गंभीर रूप से झुलसे दोनों युवकों की मौत हो गई. वहीं हाईटेंशन लाइन को लेकर मृतक के परिजनों ने रोष जताया था.

ये भी पढ़ें -गुजरात में G20 देशों के लोगों ने की पतंगबाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details