नई दिल्ली : हाल में विस्तारित बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Bengaluru international airport) को आतंकवाद रोधी सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने करीब 1,700 सीआईएसएफ कर्मियों (1,700 CISF personnel) की नई तैनाती को मंजूरी दी है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि यह तैनाती कर्नाटक की राजधानी में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर पहले से तैनात अर्द्धसैनिक बल के 3,500 पुरुष और महिला कर्मियों के अतिरिक्त होगी.
अधिकारियों ने कहा कि हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) यात्रियों की तलाशी, उनके सामान की जांच और व्यापक सशस्त्र हाइजैक निरोधक और आतंकवाद रोधी सुरक्षा प्रदान करता है.
एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल में बेंगलुरु हवाई अड्डे के लिए वहां तैनात 3,500 कर्मचारियों के अलावा करीब 1,700 सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती को मंजूरी दी है.