मुंबई :बेंगलुरु एयरपोर्ट सिटी लिमिटेड (बीएसीएल) ने डीपी आर्किटेक्ट्स सिंगापुर और पोर्टलैंड डिजाइन यूके को हवाई अड्डे पर बनने वाले अपने नए एकीकृत रिटेल डाइनिंग-एंटरटेनमेंट (आरडीई) विलेज के लिए वास्तुकला संबंधी सलाहकार नियुक्त किया है.
बेंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने कहा कि एयरपोर्ट सिटी परियोजना के हिस्से के रूप में रिटेल और लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन बनाने की दृष्टि से बीएसीएल द्वारा विकसित किया जा रहा और यह विलेज 23 एकड़ भूमि पर, 11 लाख वर्ग फुट के बिल्ट-अप क्षेत्र में बनाया जाएगा. बीएसीएल बीआईएएल की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है.